Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:27 IST, August 18th 2024

RG कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से 35 मिनट में क्या-क्या जुल्म ढाए? संजय रॉय से CBI पूछेगी ये सवाल

इस टेस्ट के बाद सीबीआई को उम्मीद है कि महिला डॉक्टर से हुई हैवानियत के बारे में और खुलासे की उम्मीद कर रही है।

Reported by: Ravindra Singh
RG कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से 35 मिनट में क्या-क्या जुल्म ढाए? | Image: ANI

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या को लेकर सीबीआई ने संजय राय नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है और पुलिस के सामने संजय राय ने अपने गुनाह कबूल भी कर लिए थे। अब सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय राय का साइकोलॉजी टेस्ट करवाने का लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय राय का साइकोलॉजीकल की तैयारी की है। इस टेस्ट के बाद सीबीआई को उम्मीद है कि महिला डॉक्टर से हुई हैवानियत के बारे में और खुलासे की उम्मीद कर रही है।


अब लोगों के दिमाग से ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सीबीआई का साइकोलॉजीकल टेस्ट क्या होता है? दरअसल इस टेस्ट को साइकोलॉजीकल ऑटोप्सी कहते हैं जिसका मतलब होता है कि अपराधी के दिमाग का साइकोलॉजीकल पोस्टमार्टम। इस तरह के टेस्ट में सीबीआई के 5 डॉक्टरों की टीम सीएफएसएल टीम ये टेस्ट करती है। इस मामले में भी सीबीआई की CFSL टीम टेस्ट करने कोलकाता पहुंची है। सीबीआई की सीएफएसएल की टीम संजय राय से इस हत्याकांड के बारे में कुछ सवाल करेगी। इन सवालों के लिए सीबीआई सवालों की एक लिस्ट तैयार कर रही है।

संजय राय से सीबीआई पूछेगी ये सवाल

 

  • तुम्हारा नाम क्या और तुम क्या करते हो?
  • तुम्हारे परिवार में कौन-कौन है?
  • तुम्हारे पास कितने मोबाइल फोन हैं, उनके नंबर बताओ? और अपने दोस्तों के नाम बताओ?
  • कोई तुम्हारा दुश्मन है अगर है तो उसका भी नाम बताओ?
  • घटना वाले दिन कहां-कहां गए थे? किससे मुलाकात की और क्या-क्या किया था?
  • जिस रात वारदात हुथी तब क्या तुमने शराब पी रखी थी और क्या तुम शराब पीने के आदी हो?
  • वारदात की रात तुम सेमीनार हॉल में क्यों गए थे? उस दिन तुम किस-किस मिले थे और तुमने अस्पताल में क्या किया?
  • वारदात से पहले तुमने पीड़िता को कहां देखा था? क्या पीड़िता से तुम्हारी बात हुई थी?
  • पीड़ित लड़की की जब तुम हत्या कर रहे थे तो तुम्हें किसी बात का डर नहीं लग रहा था? हत्या करने के बाद तुम कहां गए थे?
  • हत्या के बाद तुमने किस- किस को फोन किया था? तुमने हत्या करने के बाद क्या किसी को इसके बारे में बताया भी था?
  • तुम्हारे मोबाइल में पोर्न वीडियो मिले हैं क्या तुम्हें पोर्न वीडियो देखने की आदत है? अगर है तो कब से है?

इस टेस्ट में होगा आरोपी के दिमाग का पोस्टमॉर्टम!

आमतौर पर ऐसे टेस्ट में आरोपी के दिमाग में वारदात से पहले वारदात को अंजाम देते समय और मौजूदा समय क्या कुछ चल रहा था इसके बारे में अध्ययन किया जाता है। हम इसे ऐसे भी कह सकते हैं आरोपी के दिमाग का पोस्टमॉर्टम इस टेस्ट के जरिए किया जाता है। ऐसे टेस्ट के लिए CBI को किसी से यहां तक कि कोर्ट से भी इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती है। इस टेस्ट से हम इसके नतीजों के बाद आवश्यकता के मुताबिक आरोपी का कोर्ट की इजाजत से ब्रेन मैपिंग लाई डिटेक्टर नॉर्को टेस्ट करवाया जा सकता है। इस टेस्ट में सीबीआई लेयर्ड वॉयस विश्लेषण यानि कि झूठ पकड़ने वाली मशीन में संजय की आवाज को डाल सकती है। जिससे पता चलेगा कि वो सच बोल रहा है या झूठ।

अपडेटेड 15:22 IST, August 18th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: