Published 20:02 IST, August 27th 2024
सावधान! KYC अपडेट के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी, मुंबई से बुजुर्ग ने दर्ज करवाई शिकायत
मध्य मुंबई में एक बैंक के केवाईसी विवरण को अद्यतन करने के बहाने साइबर जालसाजों ने 73 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दो लाख रुपये ठग लिये।
मध्य मुंबई में एक बैंक के केवाईसी विवरण को अद्यतन करने के बहाने साइबर जालसाजों ने 73 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दो लाख रुपये ठग लिये। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। एक अधिकारी ने बताया कि महिला के बेटे द्वारा सोमवार को माहिम पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद धोखाधड़ी का यह मामला सामने आया।
शिकायत के अनुसार, महिला को रविवार को एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि उसका बैंक केवाईसी (नो योर कस्टमर) समाप्त हो रहा है और उसे इसे तुरंत अद्यतन करना होगा। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला ने अपने बेटे से संदेश में दिए गए लिंक पर विवरण अद्यतन करने को कहा। जैसे ही उसने जानकारी भरनी शुरू की, उसे एक एसएमएस प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि उसके बैंक खाते से 2.2 लाख रुपये कट गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद खाते में राशि जमा हो गई, लेकिन फिर से 2 लाख रुपये निकल गए।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बैंक की स्थानीय शाखा में गया और हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:02 IST, August 27th 2024