Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:14 IST, June 27th 2024

राहुल के नेता प्रतिपक्ष बनते ही कांग्रेस ने केजरीवाल संग कर दिया खेला! कहा-हम पर आरोप बहुत लगाए थे

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने केजरीवाल पर सीधा हमला बोला है। साथ ही कहा कि मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Reported by: Kiran Rai
राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अलका लांबा | Image: x/collage by Republic

Congress Targets AAP: राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष का पद भार क्या संभाला कि उसके अपने साथी दलों के प्रति रवैए में भी बदलाव आ गया। इतना कि रामलीला मैदान के मंच पर एकता का राग अलापने वाली पार्टी की नेता अब अपने साथी दल को इतिहास याद दिला खरी खोटी सुना रही हैं।

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। कथित दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीएम केजरीवाल और जल संकट को लेकर आतिशी पर हमला बोला।

कांग्रेस पर भी बहुत आरोप लगाए थे...

अलका लांबा (Alka Lamba) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को इतिहास याद दिलाया। उन्होंने कहा- कानून अपना काम कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि कानून निष्पक्ष रूप से काम करेगा। जांच एजेंसी ईमानदारी से और जल्द से जल्द जांच करे। सत्ता में बैठे लोगों पर गंभीर आरोप हैं। इस पर राजनीति हो रही है। 

मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी है, उस पर कारवाई हो। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई की जांच में अगर कुछ सामने आता है तो उसे जनता और अदालत के सामने रखना चाहिए। अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने से पहले कांग्रेस पर भी बहुत आरोप लगाए थे, लेकिन कुछ नहीं निकला।

आप के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन जरूर है, लेकिन भ्रष्टाचार और जनता से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस उसे घेरती रहेगी। पानी की समस्या पर केजरीवाल सरकार और जल मंत्री आतिशी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और मंत्री आतिशी को पानी की समस्या का हल निकालना चाहिए, लेकिन यहां सत्ता में बैठे लोग ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में बैठे लोग धरने पर बैठेंगे तो विपक्ष का क्या काम रह जाएगा, फिर तो बेहतर है कि आप इस्तीफा देकर विपक्ष में बैठ जाईए। आतिशी दिल्ली को पानी नहीं दे पा रही हैं, इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चहिए।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस की ही शिकायत पर CBI कर रही केजरीवाल से पूछताछ, राहुल गांधी से पूछे AAP- दिल्ली बीजेपी चीफ

 

अपडेटेड 09:18 IST, June 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: