Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:21 IST, November 28th 2024

चित्रकूट के भौतिक और आध्यात्मिक विकास पर बोले CM योगी, कहा- सरकार प्रतिबद्ध

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि चित्रकूट धाम को उसकी पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है।

Yogi AdityaNath | Image: X- @myogiadityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि चित्रकूट धाम को उसकी पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और इस पवित्र धाम के आध्यात्मिक एवं धार्मिक के साथ—साथ भौतिक विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

एक प्रवक्ता ने बताया कि

योगी ने मंदाकिनी नदी पर नया पुल बनाये जाने का ऐलान करते हुए कहा कि इससे चित्रकूट में आवागमन और सुगम हो सकेगा। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चित्रकूट में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मंदाकिनी नदी पर नया पुल बनाया जाएगा, जिससे आवागमन और सुगम हो सकेगा।

उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरीडोर और कामता गिरी परिक्रमा के साथ ही चित्रकूट में ईको टूरिज्म के लिए रानीपुर टाइगर रिजर्व को भी संवर्धित किये जाने की बात दोहराई।

आदित्यनाथ ने चित्रकूट के अपने एक दिवसीय दौरे पर जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद वह श्री महाराजाधिराज मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री इसके बाद रामघाट पहुंचे, जहां उन्होंने मां मंदाकिनी के तट पर खड़े होकर इस पवित्र नदी की आरती उतारी और प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री मां मंदाकिनी की पांच अर्चकों द्वारा होने वाली दैनिक आरती में भी शामिल हुए।

आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा, ''जहां कभी भगवान श्रीराम ने संत तुलसीदास जी को दर्शन दिया था, आज उस पवित्र स्थल का दर्शन और पूजन करना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट के भौतिक विकास और आध्यात्मिक उन्नयन के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।''

उन्होंने कहा, ''यह सनातन धर्म का पौराणिक तीर्थ है। प्रभु श्रीराम ने वनवास काल में सर्वाधिक समय इसी चित्रकूट में व्यतीत किया था। अति प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों और अनेक तपोनिष्ठ संतों ने इसी चित्रकूट धाम में रहकर अपनी आध्यात्मिक साधना को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं। आज हमारा सौभाग्य है कि संतों के सानिध्य में इस चित्रकूट धाम के लिए कुछ करने का सौभाग्य हमारी डबल इंजन की सरकार को प्राप्त हुआ है।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''चित्रकूट के आध्यात्मिक एवं धार्मिक विकास के साथ ही भौतिक विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। यहां हवाई अड्डा बनकर तैयार है। इसे विस्तार दिया जा रहा है जिससे यहां दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या से आने वाले बड़े विमान भी उतर सकें।''

आदित्यनाथ ने अन्य विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि लालापुर स्थित महर्षि वाल्मीकि की पावन जन्मस्थली के सुंदरीकरण का कार्य हो या संत तुलसीदास की पावन जन्मस्थली, इन सभी की सुरक्षा और सुंदरीकरण का कार्य हो रहा है।

ये भी पढ़ें - सर्दियों में फटने लगी है आपकी स्किन तो रात को सोने से पहले लगाएं ये चीज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:21 IST, November 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.