Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:00 IST, October 1st 2024

'जिंदगी भर आपके खानदान ने नाच गाना किया...' राहुल गांधी के विवादित बयान पर CM योगी का तीखा हमला

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल गांधी के नाच-गाना वाले बयान पर अब सीएम योगी ने पलटवार किया है। योगी ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया है।

Reported by: Rupam Kumari
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath , Rahul Gandhi | Image: ANI/PTI

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने एक चुनावी रैली में विवादित टिप्पणी की थी। उनके बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं जो भगवान राम की संस्कृति में पले-बढ़े हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोमन संस्कृति में पले-बढ़े हैं।

बीते दिनों राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को नाच-गाना जैसी सरीखी टिप्पणी की थी। BJP राहुल के बयान को लेकर लगातार हमलावर है। अब सीएम योगी ने भी कांग्रेस नेता के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के पवित्र भूमि पूजन समारोह हुआ, जिसे राहुल नाच-गाना बता दिया। राहुल का परिवार जीवन भर यही करता रहा है।

हिंदुओं के लिए कांग्रेसियों की ओछी सोच-सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि इस साल अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर के लिए 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया। भव्य मंदिर बनते देखने के लिए हजारों हिंदुओं ने बलिदान दिया। इस सुखद पल का पूरे देशवासियों का न जाने कब से इंतजार था। मगर कांग्रेसियों की टिप्पणी बता रही है कि उनकी सोच कैसी है।

बदनसीब कांग्रेसियों को भगवान राम से नफरत-सीएम योगी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हिसार और पंचकूला जिलों में रैलियों को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने कहा 500 ​​साल के इंतजार के बाद पूरा देश और दुनिया अभिभूत और खुश है। लेकिन इन बदनसीब कांग्रेसियों को इससे नफरत है। एक तरफ वे लोग हैं जो भगवान राम की संस्कृति में पले-बढ़े है और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोमन संस्कृति में पले-बढ़े हैं।

जिंदगी भर राहुल के खानदान ने नाच गाना किया-सीएम योगी

सीएम योगी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वे बदनसीब जो दुर्भाग्य से खुद को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहते हैं, वे इसे कैसे बर्दाश्त करेंगे? वे कहते हैं कि अयोध्या में जब रामलला के मंदिर का उद्घाटन हो रहा था तब वहां नाच गाना चल रहा था। अरे जिंदगी भर आपका परिवार यही करता रहा है।

राहुल गांधी ने राम मंदिर को लेकर क्या कहा था?

बता दें कि बीते दिनों हरियाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी? बीजेपी को जनता ने नकार दिया। राम मंदिर के नाम पर वोट लेने चाहते थे, मगर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में एक मजदूर नहीं दिखा,बड़ही, किसान कोई नहीं दिखा। बस बीजेपी ने अडानी, अंबानी, अमिताभ बच्चन को बुला लिया। प्राण प्रतिष्ठा में नाच गाना चला, प्रेस वाले हाय-हाय कर रहे थे। ये बीजेपी की रियलिटी है।

यह भी पढ़ें: 'जब तक बिहार के लोगों को समझा ना लूं तब तक...जनसुराज यात्रा पर बोले PK

अपडेटेड 09:00 IST, October 1st 2024

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: