पब्लिश्ड 11:24 IST, January 17th 2025
Saif Ali Khan Case: पूरी अकड़ में, चेहरे पर खौफ तक नहीं... सैफ अली खान मामले में एक आरोपी गिरफ्तार; सामने आई तस्वीर
मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी की तस्वीर सामने आ चुकी है। जब पुलिस गाड़ी से उतारकर आरोपी को स्टेशन ले जा रही थी तो वो पूरी अकड़ में दिखाई दिया।
- भारत
- 3 min read
Saif Ali Khan: सैफ अली खान के अटैक के मामले में मुंबई पुलिस ने तथाकथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बांद्रा रेलवे स्टेशन के नजदीक सीसीटीवी में देखा गया था। मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में जाल बिछाया और आखिरकार तथाकथित आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करके ठाणे स्टेशन ले गई है।
मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। जब स्टेशन के भीतर पुलिस गाड़ी से उतारकर आरोपी को ले जा रही थी तो वो पूरी अकड़ में दिखाई दे रहा था। तथाकथित आरोपी के चेहरे पर कतई भी खौफ नजर नहीं आया। फिलहाल आरोपी ठाणे स्टेशन में रखा गया है और यहां पूछताछ की जा सकती है। इसके पहले मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले में शामिल आरोपी को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। पुलिस को संदेह था कि घटना के बाद संदिग्ध ने सुबह पहली लोकल ट्रेन पकड़ी और वसई विरार की ओर चला गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों ने वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
11वीं मंजिल के फ्लैट में हुआ सैफ अली खान पर हमला
एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस की टीमें वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाशी ले रही हैं। इससे पहले आज, मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने सैफ की पीठ से निकाले गए ब्लेड के एक हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि शेष हिस्से को बरामद करने के प्रयास अभी भी जारी हैं। इस बीच, लीलावती अस्पताल ने कहा कि अभिनेता का परिवार और डॉक्टर दिन में बाद में अभिनेता को आईसीयू से सामान्य वार्ड में ले जाने पर फैसला करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, बांद्रा में अभिनेता सैफ अली खान के 11वीं मंजिल के फ्लैट में एक घुसपैठिया गुरुवार को करीब 2:30 बजे घुसा था। कथित तौर पर आरोपी ने परिवार से एक करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि सैफ अली खान ने उस घुसपैठिए से परिवार को बचाने की कोशिश की और इसी दौरान हमलावर ने चाकू से कई वार कर दिए। घुसपैठिए ने सैफ अली खान के शरीर में चाकू घोंप दिया था और वहां से फरार हो गया। बाद में अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में उनकी सर्जरी की गई।
एक मिलीमीटर और घुसता चाकू तो जा सकती थी जान
लीलावती के डॉक्टर के मुताबिक, अगर सैफ अली खान के पीठ पर जिस ढाई इंच के चाकू के हिस्से को निकाला गया है, अगर वो चाकू का हिस्सा मिलीमीटर भी और अंदर जाता तो सेफ की जान को खतरा हो सकता था। स्पाइन की हड्डियों से सिर्फ मिलीमीटर दूर चाकू का हिस्सा था। डॉक्टर के मुताबिक, अगर चाकू और अंदर जाता तो स्लाइन फ्लूइड लीक हो सकता था और जान का खतरा बन सकता था, या फिर सैफ की बॉडी पर बड़ा असर होता।
अपडेटेड 12:19 IST, January 17th 2025