Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:27 IST, September 12th 2024

अभया रेपकांड पर पहली बार CM ममता बनर्जी बोलीं- मैं माफी मांगती हूं, इस्तीफे को भी तैयार

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में सीएम ममता बनर्जी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है।

Reported by: Digital Desk
अभया रेपकांड पर CM ममता बनर्जी इस्तीफे को तैयार | Image: Republic

Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में डॉक्टरों का विरोध लगातार जारी है। जूनियर डॉक्टरों के साथ बातचीत को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान देते हुए पद छोड़ने की पेशकस की है। अभया रेपकांड पर पहली बार CM ममता बनर्जी ने कहा कि मैं माफी मांगती हूं और इस्तीफे देने के लिए भी तैयार हूं। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 7 लाख मरीज परेशान हैं। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें आज ये विरोध प्रदर्शन खत्म होने की उम्मीद थी। विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए मैंने जूनियर डॉक्टरों से बातचीत करने की तीन बार कोशिश की। हमने आज जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक के लिए 2 घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वो नहीं आए।'

हमारी अपनी सीमाएं हैं- ममता

जूनियर डॉक्टर बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग कर रहे थे। इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'चर्चा से हम मुद्दों को सुलझा सकते हैं। वे अपनी की मांग के बारे में सही हैं, लेकिन हमारी अपनी सीमाएं हैं। आरजी कर मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए जूनियर डॉक्टरों की मांग के अनुसार उनके साथ बैठक का सीधा प्रसारण नहीं किया जा सकता। हमारे पास जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था थी, हम सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से इसे उनके साथ साझा कर सकते थे। केवल सुप्रीम कोर्ट ही लाइव स्ट्रीम कर सकता है, हम नहीं।'

'जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई'

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी, उन्हें माफ कर दूंगी क्योंकि हम बड़े हैं। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्हें उम्मीद थी कि आज विरोध खत्म हो जाएगा। लोगों की खातिर मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। मैं आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर की हत्या मामले में भी न्याय चाहती हूं। 

ये भी पढ़ें: 'कर्नाटक सरकार तालिबान जैसी, यात्रा पर सुनियोजित पथराव हुआ' मांड्या हिंसा पर भड़के BJP नेता सीटी रवि
 

Updated 20:16 IST, September 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.