पब्लिश्ड 16:29 IST, January 2nd 2025
Maharashtra: फडणवीस सरकार ने किसानों को नए साल पर दिया बड़ा तोहफा, करीब 5 हजार एकड़ जमीन देगी वापस
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को नए साल पर दिया बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में करीब 5 हजार एकड़ जमीन किसानों को वापस करने का फैसला लिया है।
- भारत
- 2 min read
महाराष्ट्र सरकार ने नए साल पर किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने किसानों को 4 हजार 849 एकड़ जमीन वापस करने का फैसला लिया। इससे राज्य के करीब 963 किसानों को फायदा होगा। ये जमीन सरकार के नाम पर थी। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गुरुवार को राज्य कैबिनेट की पहली बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
गुरुवार को महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में राज्य के मौजूदा हालत को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में किसानों के लिए सबसे बड़ा फैसला लिया गया है। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की है कि राज्य सरकार किसानों को 4 हजार 849 एकड़ जमीन वापस करेगी। ये जमीन सरकार के नाम पर थी। किसानों ने जमीन का अलग-अलग टैक्स नहीं भरा था जिससे सरकार ने ये जमीन अपने नाम कर लिया था। लेकिन अब यह जमीन अब किसानों को रिलीज कर दिया जायेगा इससे राज्य के 963 किसानों को फायदा होगा ।
यह किसानों को राहत देने वाला है-एकनाथ शिंदे
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इसकी घोषणा की। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र भू-राजस्व संहिता, 1966 की धारा-220 में लगान भूमि से संबंधित प्रावधानों में संशोधन करने का भी निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में लिए गए फैसले पर कहा कि आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार के कब्जे में रही करीब 4,800 हेक्टेयर जमीन किसानों को वापस की जाएगी। यह एक ऐतिहासिक फैसला है, यह किसानों को राहत देने वाला है।
30-40 साल पुरानी जमीनें किसानों की होगीं वापस
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसानों को 30-40 साल पुरानी जमीनें वापस की जाएगी। ये ऐसी जमीनें हैं जिनका बकाया रेवेन्यू किसान नहीं भर पाए। रेवेन्यू नहीं भरे जाने की वजह से ये जमीनें क्लास-2 की हो गई थी। अब उन जमीनों को क्लास-1 बनाकर हमारी सरकार ने किसानों को वापस करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के इस फैसले से किसान काफी खुश हैं।
अपडेटेड 17:01 IST, January 2nd 2025