Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:35 IST, September 3rd 2024

छत्तीसगढ़ : कांकेर में एसएसबी कांस्टेबल ने आत्महत्या की, राज्य में 8 दिन में ऐसी दूसरी घटना

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सशस्त्र सीमा बल के 32 वर्षीय एक कांस्टेबल ने मंगलवार को अपनी सरकारी बंदूक से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

suicide | Image: Shutterstock

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 32 वर्षीय एक कांस्टेबल ने मंगलवार को अपनी सरकारी बंदूक से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राज्य में पिछले आठ दिनों में एसएसबी कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या की यह दूसरी घटना है। राज्य में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल को नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया है।

कांस्टेबल राकेश कुमार ने सरकारी राइफल से खुद को मारी गोली

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अंतागढ़) जयप्रकाश बरहाई ने बताया कि ताजा मामला अपराह्न करीब तीन बजे कोसरोंडा गांव स्थित एसएसबी शिविर का है।उन्होंने बताया, ‘‘कांस्टेबल राकेश कुमार ने शिविर में अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है- बरहाई

बरहाई ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी कुमार द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

दुर्ग जिले के नेवई क्षेत्र में भी 27 अगस्त को एसएसबी के जोनल मुख्यालय में एसएसबी के एक कांस्टेबल ने अपनी सरकारी बंदूक से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

इसे भी पढ़ें: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर बड़ी कार्रवाई, ममता सरकार ने किया सस्पेंड

Updated 21:35 IST, September 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.