Published 11:02 IST, December 17th 2024
तेरा मेरा रिश्ता क्या,ला इलाहा..., फिर देश विरोधी नारे से गूंजा जामिया मिलिया का कैंपस, जानें वजह
हमेशा सुर्खियों में रहने वाली जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाले नारे लगे हैं।
- भारत
- 2 min read
Jamia Millia Islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का कैंपस एक बार फिर देश विरोधी नारे से गूंज उठा। जामिया हिंसा के 5 साल पूरे होने पर कैंपस के अंदर बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। मगर इस प्रदर्शन के दौरान कैंपस मे जो हुआ वो कई सवाल खड़े करते हैं। कैंपस में ना सिर्फ देश विरोधी नारे लगे,बल्कि दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए।
कभी देश विरोधी नारेबाजी, कभी सनातन विरोधी स्लोगन तो कभी छात्रों के प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में रहने वाली जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाले नारे लगे हैं। इस नारेबाजी के वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि छात्र, "तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्लाह", 'नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर", "हम लेके रहेंगे आजादी" के नारे लगा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे
कैंपस के अंदर छात्र जामिया प्रशासन मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, एबीवीपी मुर्दाबाद जैसे भी नारे लगाते नजर आए। बता दें कि 2019 में हुए CAA विरोधी प्रदर्शनों और परिसर में दिल्ली पुलिस के घुसने की 5वीं बरसी के एक दिन कैंपस में नारेबाजी हुई है। प्रदर्शन से एक दिन पहले 15 दिसंबर को जामिया विश्वविद्यालय ने कक्षाएं निलंबित कर दीं थीं। लाइब्रेरी के साथ कैंटीन भी बंद करने का नोटिस जारी कर दिया था।
CAA विरोध प्रदर्शन की बरसी
बता दें कि 15 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस जामिया परिसर में घुस गई थी। इस दौरान छात्रों से मारपीट भई की गई थी, इसको लेकर पूरे देश में छात्रों ने विरोध जताया था। CAA विरोधी प्रदर्शनों और परिसर में पुलिस बर्बरता को लेकर एक स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाले नारे लगे हैं।
Updated 11:02 IST, December 17th 2024