Published 08:49 IST, November 30th 2024
राजस्थान के बूंदी में महिला को 'डायन' बता पेड़ से बांधकर प्रताड़ित किया
कथित तौर पर 50 वर्षीय एक महिला को 'डायन' करार देने और उसे एक पेड़ से बांधकर प्रताड़ित करने की घटना सामने आई है।
- भारत
- 1 min read
राजस्थान के बूंदी जिले में एक स्वयंभू ओझा और उसके सहयोगियों द्वारा कथित तौर पर 50 वर्षीय एक महिला को 'डायन' करार देने और उसे एक पेड़ से बांधकर प्रताड़ित करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने महिला को पेड़ से बांधकर उसके बाल काट दिए, उसके चेहरे पर कालिख पोत दी और उसे 'बुरी आत्मा' से 'मुक्त' करने के लिए दो दिनों तक गर्म लोहे की छड़ से प्रताड़ित किया।
बूंदी के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि शाहपुरा निवासी नंदूबाई मीणा को हिंडोली थाना क्षेत्र के गुडागोकुलपुरा गांव के पास एक स्थानीय देवता के पूजा स्थल पर दो दिनों तक अमानवीय यातनाएं दी गईं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मीणा को उस 'बुरी आत्मा' से छुटकारा पाने के लिए प्रताड़ित किया गया, जिसने कथित तौर पर गांव में विवाहित अपनी एक रिश्तेदार को नुकसान पहुंचाया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार को महिला को बचाया और पीड़िता के बयान के आधार पर स्वयंभू ओझा बाबूलाल और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 08:49 IST, November 30th 2024