Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:29 IST, July 23rd 2024

Budget: निर्मला सीतारमण सैलरीड कर्मचारियों के लिए कर सकती हैं बड़ा ऐलान, टैक्स स्लैब में बदलाव संभव

देशवासियों को मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्ण बजट के बेसब्री से इंतजार है।मिडिल क्लास को उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स से जुड़े कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।

Reported by: Rupam Kumari
Union Budget 2024 | Image: Republic

Budget 2024: मंगलवार, 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है। इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ही बजट पेश करने जा रही है। ये सातवां मौका होगा जब सीतारमण मोदी सरकार के विजन को सदन के पटल पर रखने जा रही हैं। सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा। इस साल पेश होने वाला है यह दूसरा बजट है। इससे पहले 1 फरवरी 2024 को चुनाव से पहले अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया गया था।

देशवासियों को मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्ण बजट के बेसब्री से इंतजार है। मिडिल क्लास को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स से जुड़े कुछ बड़े ऐलान कर सकतीं हैं। सैलरीड कर्मचारियों से लेकर पेशनभोगी तक सरकार से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। मिडिल क्लास को उम्मीद है कि टैक्स की रेट सरकार कम करेगी और बैसिक छूट सीमा में बढ़ोतरी होगी।

टैक्स स्लैब में बदलाव संभव

पिछले करीब एक दशक से 80C, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। मगर इस बार टैक्सपेयर्स आस लगाए बैठे हैं कि सरकार शायद टैक्स का बोझ कम करे और टैक्स छूट की लिमिट को बढ़ाए। वहीं, NPC को लेकर भी वित्त मंत्री की तरफ से अनाउंसमेंट किया जा सकता है।

11 बजे से शुरू होगा बजट भाषण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बयान (अंग्रेजी और हिंदी में) राज्यसभा में वर्ष 2024-25 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियां और व्यय पटल पर रखेंगी। वह लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 की प्रस्तुति के समापन के एक घंटे बाद बजट पेश करेंगी। उनका बजट भाषण 11 बजे लोकसभा में शुरू होगा।

NPS को लेकर क्या होगा अनाउंसमेंट?

NPS को लेकर भी वित्त मंत्री की तरफ से अनाउंसमेंट किया जा सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में एनरॉल्ड सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज को सरकार उनकी आखिरी सैलरी के 50 पर्सेंट पेंशन के रूप में दे सकती है। अगर ऐसा ऐलान सरकार की तरफ से होता है तो सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज की पेंशन से जुड़ी चिंताओं को दूर कर सकती है। हालांकि, मौजूदा स्कीम में 25-30 साल इनवेस्ट करने वाले एंप्लॉयीज को अच्छा रिर्टन मिलता है। 
 

यह भी पढ़ें: Budget 2024 Live Streaming: मोदी 3.0 का पहला बजट, कहां-कहां देख सकेंगे वित्त मंत्री का लाइव भाषण

 

 

Updated 08:51 IST, July 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.