Published 21:53 IST, November 1st 2024
FIRE: J&K के अनंतनाग से बड़ी खबर, जामिया मस्जिद में लगी आग, धूं-धूं कर जले आस-पास के घर; VIDEO
Jammu Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के खानबल में जामिया मस्जिद में भीषण आग लग गई। इस घटना में आसपास के कई घर भी आग की चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए।
Advertisement
Jammu Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के खानबल में जामिया मस्जिद में भीषण आग लग गई। इस घटना में आसपास के कई घर भी आग की चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। घटना की एक वीडियो भी सामने आई है।
रिपब्लिक को घटना की जो वीडियो मिली है, उसमें देखा जा सकता है कि मस्जिद से धुएं का गुब्बार निकल रहा है। वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि आग पर काबू पाना कितना चुनौतीपूर्ण है। स्थानीय अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है, और प्रभावित क्षेत्र से निवासियों को निकालने का प्रयास जारी है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, स्थिति नियंत्रण में आने के बाद कारण की जांच की जाएगी।
Advertisement
बडगाम में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने एक बार फिर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया है। इस हमले में दो गैर-कश्मीरी नागरिक घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रही है।
गैर कश्मीरी को बनाया निशाना
जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने एक बार फिर गैर कश्मीरी को निशाना बनाया है इस हमले में दो गैर कश्मीरी मजदूर घायल हुए हैं। बडगाम आतंकी हमले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि बडगाम जिला में आज जिस तरीके से एक बार फिर नॉन लोकल्स को टारगेट किया गया है, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, उसको सबक सिखाना बहुत जरूरी है।
Advertisement
आतंकियों पर सख्त एक्शन की जरूरत- कविंदर गुप्ता
उन्होंने कहा कि यहां पर जब से सरकार बनी है, प्रयास किया जा रहा है की जो एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया यहां पर शुरू हुई है उसको किस प्रकार से बिगड़ा जाए। यहां पर कुछ तत्व अफरा-तफरी का माहौल बनाना चाहते हैं। इनके खिलाफ जल्द और बहुत कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है। फिर से एक बार सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। उन लोगों को चिन्हित किया जाना चाहिए जो लोग पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं। यह चिंता का विषय है लेकिन इन लोगों को ढूंढ निकाला जाएगा। पिछले दिनों जो शोपोर में हुआ उसे पर भी जल्द एक्शन हुआ इसी प्रकार इस घटना पर भी सख्त एक्शन की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: VIDEO: शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार बनी आग का गोला, कूदकर युवकों ने बचाई जान
Advertisement
17:04 IST, November 1st 2024