Published 15:47 IST, May 14th 2024
अस्पताल और स्कूल के बाद तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना...
देश की सबसे हाई प्रोफाइल जेलों में से एक तिहाड़ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तिहाड़ प्रशासन को ईमेल के जरिए बम की धमकी आई है।
- भारत
- 2 min read
BREAKING: देश की सबसे हाई प्रोफाइल जेलों में से एक तिहाड़ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तिहाड़ प्रशासन को ईमेल के जरिए बम की धमकी आई है। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
तिहाड़ में बम की सूचना मिलते ही शासन अलर्ट हो गया। ईमेल की जांच की जा रही है।
दिल्ली के बड़े अस्पतालों में बम की धमकी
इससे पहले आज दिन में दिल्ली के बड़े अस्पतालों को धमकी भरे कॉल मिले थे। दमकल विभाग के मुताबिक, जीटीबी अस्पताल, जनकपुरी के दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद्र बन्धु अस्पताल में बम होने की कॉल की गई। अस्पलातों में बम होने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंचकर कॉल्स को वैरिफाई कर रही है। इसके अलवा बम स्कॉयड और स्नाइफर डॉग्स की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
पहले भी आए धमकी भरे कॉल
12 मई को यानी दो दिन पहले दिल्ली में कई जगह धमकी भरे कॉल्स आए। शाहदरा जिला के डीसीपी ने कहा- 'दिनांक 12/05/24 को लगभग 3.30 बजे जीटीबी अस्पताल, जीटीबी एन्क्लेव में बम होने की अफवाह वाली मेल प्राप्त हुई। अस्पताल के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को उस मेल के बारे में सूचित किया। पुलिस तुरंत हरकत में आई और अस्पताल में बम निरोधक दस्ते को बुलाया और जीटीबी अस्पताल और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (जीटीबी अस्पताल के परिसर में स्थित) की जांच कराई। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।'
200 से ज्यादा स्कूलों को मिले थे धमकी भरे मेल
दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को एक मई एक जैसे धमकी भरे ई-मेल मिले जिनमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे। इसके बाद बड़े पैमाने पर निकासी और तलाशी अभियान चलाया गया और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचने लगे। हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।
अहमदाबाद के स्कूल को भी उड़ाने की मिली धमकी
गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ईमेल मिला है, लेकिन पुलिस ने सभी विद्यालयों की तलाशी के बाद इसे फर्जी करार दिया।
Updated 16:07 IST, May 14th 2024