Published 12:01 IST, June 25th 2024
BREAKING: सफदरजंग अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां
BREAKING: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के पुरानी इमरजेंसी में भीषण आग लग गई है। दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है।
- भारत
- 2 min read
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पुरानी इमरजेंसी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। चारों ओर धुंआ फैल गया है। मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने घटना की जानकारी दी और कहा कि इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। सफदरजंग अस्पताल के पुराने आपात चिकित्सा भवन के गेट नंबर छह पर आग लग गयी। सात दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं। आग इस भवन के गोदाम में लगी है।
द्वारका में दर्दनाक अग्निकांड
गर्मी के मौसम में जगह-जगह से आग लगने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कहीं शॉर्ट सर्किट की वजह से बिल्डिंग आग की चपेट में आ रही हैं, तो कहीं घरों-सोसाइटी से एसी ब्लास्ट के मामले सुनने को मिल रहे हैं। अब राजधानी दिल्ली से इनवर्टर में आग लगने से 4 लोगों की मौत की दर्दनाक खबर आई है।
मामला दिल्ली के प्रेम नगर इलाके का है। यहां मकान में आग लगने से एक परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने के कारण मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दम घुटने से परिवार के 4 लोगों की मौत
अधिकारी के मुताबिक देर रात करीब साढ़े तीन बजे उन्हें यहां आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग बिल्डिंग फर्स्ट फ्लोर पर एक इन्वर्टर में लगी, जो पास रखे सोफे तक फैल गई। आग लगने के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: स्पीकर के लिए विपक्ष ने उतारा उम्मीदवार तो चिराग की आई प्रतिक्रिया-हम चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन..
Updated 14:36 IST, June 25th 2024