Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:23 IST, June 15th 2024

'हाथ बदल रहा हालात, खटाखट-टकाटक लूट शुरू', कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर BJP का हमला

Karnataka Petrol Price Hike: कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर BJP ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

Reported by: Kunal Verma
Bharatiya Janata Party's leader Amit Malviya on Rahul Gandhi | Image: X

Karnataka Petrol Price Hike: कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर BJP ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर राहुल गांधी की फोटो के साथ लिखा है- हाथ बदल रहा हालात, खटाखट-टकाटक लूट शुरू।

अमित मालवीय ने एक्स पर किया ये पोस्ट

अमित मालवीय ने एक्स पर शेयर की गई फोटो में लिखा- 'कर्नाटक में हाथ बदल रहा हालात। खटाखट-खटाखट पेट्रोल 3 रुपये महंगा और टकाटक-टकाटक डीजल 3.2 रुपये महंगा।'

कर्नाटक में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने पेट्रोल पर कर्नाटक एल्स टैक्स (KST) 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका साधा असर कर्नाटक के लोगों की जेब पर पड़ेगा।

राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल  3.0 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.05 रुपए प्रति लीटर मंहगा हो गया है। वित्त विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि बदले हुए दाम तत्काल प्रभार से लागू होंगे। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत अब 99.84 प्रति लीटर और डीजल 85.93 प्रति लीटर पर बिक रहा है।

वहीं, BJP ने कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर बढ़ाने का विरोध किया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है, हाथी के दांत और कांग्रेस के सिद्धांत दोनों ही अलग है। खाने के अलग और दिखाने के अलग। हाथ में बदल दिए हालत। कांग्रेस पार्टी कहती है कि देश में महंगाई है लेकिन राज्य में जहां खुद कांग्रेस की सरकार है वहां पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है ।

ये भी पढ़ेंः खाई में गिरी गाड़ी तो झाड़ियों में अटक गई महिला, ऐसे बचाई जान; रुद्रप्रयाग हादसे में 14 लोगों की मौत

Updated 19:28 IST, June 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.