Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:31 IST, January 11th 2025

'हम निशुल्क कानूनी सहायता...',अदालत का रुख करने वाले BPSC अभ्यर्थियों के लिए प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

प्रशांत किशोर ने हाल ही में BPSC की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पटना HC का रुख करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब बड़ा ऐलान किया है।

प्रशांत किशोर | Image: ANI

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पटना उच्च न्यायालय का रुख करने वाले अभ्यर्थियों को शुक्रवार को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने की बात कही। पार्टी के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता वाईवी गिरी ने संवाददाताओं से कहा कि किशोर का आमरण अनशन नौवें दिन में प्रवेश कर गया और उम्मीद है कि छात्र और नीतीश कुमार सरकार किशोर (47) को भोजन शुरू करने के लिए मना लेंगे।

गिरी ने कहा, “बिहार के भविष्य के लिए एक मजबूत और स्वस्थ प्रशांत किशोर की आवश्यकता है। बिहार को पुराने पिछड़ेपन से बाहर निकालने के उनके अभिनव विचारों ने राजनीति में कोई दिलचस्पी न रखने वाले मेरे जैसे लोगों को जन सुराज में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।”

अदालत में 15 जुलाई को याचिका पर सुनवाई

उन्होंने कहा, “अब जबकि मामला अदालत में पहुंच गया है तो कुछ राहत मिलने की संभावना है। अदालत ने मामले की सुनवाई 15 जनवरी को करने पर सहमति जताई है, जो अगला कार्यदिवस है। मैं अब उन अभ्यर्थियों से आग्रह करूंगा कि वह उनपर (प्रशांत किशोर) अनशन समाप्त करने के लिए दबाव डालें।”

BPSC अभ्यर्थियों के लिए प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

यह पूछे जाने पर कि क्या जन सुराज पार्टी ने याचिकाकर्ता के रूप में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, गिरि ने कहा, “हम उन अभ्यर्थियों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान कर रहे हैं, जो याचिका दायर करने के इच्छुक हैं। वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन बीपीएससी ने सुनने से इनकार कर दिया है, शायद उन्हें डर है कि उनकी विफलताएं उजागर हो सकती हैं।”

उल्लेखनीय है राज्य भर में 900 से अधिक केंद्रों पर लगभग पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं, बापू परीक्षा केंद्र में सैकड़ों परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए 13 दिसंबर की परीक्षा का बहिष्कार किया था।

 

यह भी पढ़ें: तेज आवाज आई और... AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की सिर में गोली लगने से मौत

 

अपडेटेड 08:31 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: