Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:18 IST, January 8th 2025

प्रगति यात्रा: नीतीश किया ने सारण में 985 करोड़ रुपये की योजनाओं/परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सारण जिले में 985 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं/परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar | Image: @NitishKumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सारण जिले में 985 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं/परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कुमार ने अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में जिले में 52 योजनाओं/परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 655 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का भी उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का भी निरीक्षण किया।’’

मुख्यमंत्री ने जिले में राज्य सरकार की चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक के दौरान सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने मुख्यमंत्री के समक्ष जिले में चल रही योजनाओं/परियोजनाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को ‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हर घर नल का जल और उसका रख-रखाव, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना आदि योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया गया। बैठक में जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर डोरीगंज से विशुनपुरा क्षेत्र में उपरिगामी सड़क के निर्माण की भी घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल में प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर के आसपास पुनर्विकास कार्य कराने की भी घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: Tirupati Stampede: तिरूपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़, 7 की मौत, कई घायल

अपडेटेड 23:18 IST, January 8th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: