Published 22:30 IST, March 29th 2024
Bihar News: पत्नी और तीन बेटियों की हत्या, वारदात के बाद आरोपी पति फरार
Bihar News : पुलिस के अनुसार, रेशमा खातून और उनकी बेटियां अपने घर के अंदर खून से लथपथ मिलीं। उनके गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव के निशान थे।
- भारत
- 2 min read
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी। अरेराज अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रंजन कुमार ने बताया कि यह घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बवेरिया गांव में हुई।
पुलिस के अनुसार, रेशमा खातून (40) और उनकी बेटियां अरबुन खातून (15), शबरून खातून (12) और शहजादी खातून (9) अपने घर के भीतर खून से लथपथ मिलीं। उनके गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव के निशान थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से रेशमा का पति इदु अंसारी फरार है।
अंसारी की हुई दो शादी
एसडीपीओ ने कहा, ‘‘इदु अंसारी ने दो बार शादी की थी। उसकी पहली पत्नी का निधन हो गया है जिससे उसके दो बेटे हैं। रेशमा उसकी दूसरी पत्नी थी जिससे उसकी पांच बेटियां थीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रेशमा की सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। एक अन्य बेटी की पिछले साल उस समय मौत हो गई थी जब परिवार यात्रा कर रहा था और इदु अंसारी ने उसे चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया था। इस घटना के सिलसिले में उसे उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की जेल भेज दिया गया था और लगभग छह महीने पहले वह रिहा हो गया था।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अंसारी की तलाश जारी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:30 IST, March 29th 2024