Published 10:21 IST, January 30th 2024

ED के शिकंजे में लालू परिवार, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पिता के बाद आज तेजस्वी से पूछताछ

नौकरी के बदले जमीन (Land For Job Scam) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार को लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से पूछताछ करेगी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
लालू यादव और तेजस्वी यादव | Image: ANI/PTI
Advertisement

Land For Job Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। नौकरी के बदले जमीन (Land For Job Scam) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार को लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी ने तेजस्वी को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए पटना स्थित ED दफ्तर बुलाया है।

लैंड फॉर जॉब केस में सोमवार को ED ने राजद प्रमुख लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। पटना ED दफ्तर में लालू पर एक के बाद सवाल दागे गए। लालू सुबह करीब 11 बजे अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के साथ ED दफ्तर पहुंचे। मीसा को एजेंसी के अधिकारियों ने अंदर जाने से रोक दिया। वो पिता स्वास्थ्य का हवाला देकर अंदर जाना चाह रही थी।

Advertisement

ED के सामने पेश होंगे तेजस्वी यादव

मीसा को जब अंदर नहीं जाने दिया गया तो वहीं RJD कार्यकर्ताओं के साथ वो एक मंदिर में डेरा डाली रहीं। लालू यादव के ED दफ्तर पहुंचने से पहले भारी संख्या में RJD कार्यकर्ताओं वहां जुट गए। RJD कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। अब  राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ED के सामने पेश होंगे।

लालू से 10 घंटे तक चली पूछताछ

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को लालू प्रसाद यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ चली। लालू रात करीब 9 बजे ED दफ्तर से बाहर निकले। एजेंसी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ की है। ED के कई समन के बाद सोमवार को लालू जांच एजेंसी के सामने पहली बार पेश हुए। लालू ED के हर सवाल का जवाब देने के लिए 1 से डेढ़ मिनट का समय ले रहे थे और सोच-समझकर जवाब दे रहे रहे थे।

Advertisement

क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला?

बता दें कि यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दिलाने से जुड़ा है। 9 जनवरी को ED ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें लालू यादव के साथ-साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी नामजद किया है। मंगलवार को तेजस्वी यादव भी ED के सामने पेश होंगे।

यह भी पढ़ें: 'रेल मंत्री बनकर लोगों की जमीन तो मुख्यमंत्री बनकर चारा खा गए', ED के समन पर बोले सम्राट चौधरी

Advertisement

 

09:39 IST, January 30th 2024