Garima Garg

Amla: बालों के लिए आंवले का उपयोग कैसे करें?

How do you use amla for hair growth: आंवले का प्रयोग बालों के लिए कैसे करें? आंवला से हेयर ग्रोथ कैसे हो सकती है? आंवला का कितने दिन में असर दिखाता है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Source: Pexels

बालों के लिए आंवले का पेस्ट बेहद जरूरी है। ऐसे में आप 2 कच्चे आंवले अच्छे से धोएं। फिर आप उन्हें उबालें। फिर मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें।

Source: Freepik

अब आप सीधे तौर पर अपने बालों की जड़ों और बालों पर इसे लगा सकते हैं। इससे अलग आप चाहें तो बालों के तेल में आंवला पेस्ट को पकाकर भी लगा सकते हैं। 

Source: Unsplash

ऐसे में आप तेल को पकाने के बाद गुनगुना करें फिर 3 से 4 घंटे के लिए बालों में लगाएं और फिर सिर को माइल्ड शैंपू से धो लें।

Source: Freepik

इससे अलग करी पत्ता और आंवला भी बालों के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में आप एक पैन में आधा कप तेल डालकर करी पत्ता डालें और पकाएं। 

Source: Unsplash

उसके बाद इसमें आंवला पेस्ट डालें और कुछ मिनटों के लिए पकाएं। फिर आंवले के हेयर पैक को अपने बालों और जड़ों में लगाएं और फिर 3 घंटे लगा रहने दें।

Source: Freepik

उसके बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से न केवल बाल लंबे हो सकते हैं बल्कि ये काले भी नजर आ सकते हैं। 

Source: Unsplash

बालों के लिए आप आंवला, रीठा और शिकाकाई भी इस्तेमाल में ले सकते हैं। ऐसे में आप 2 कच्चे आंवला, रीठा और शिकाकाई पानी में उबालें। फिर तीनों को मिक्सी में पीसें।

Source: pixabay

अब आप एक छलनी लें और उस पेस्ट को छान लें। आप चाहें तो तीनों को सीधे तौर पर बालों में लगाएं और फिर 2 से 3 घंटे बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें। 

Source: Unsplash

नोट - यहां दिए गए बिंदुओं से पता चलता है कि आंवला बालों के लिए उपयोगी है। लेकिन यदि आपको जड़ों से संबंधित कोई भी समस्या है तो एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Source: Unsplash

Next Story