पब्लिश्ड 15:36 IST, January 2nd 2025
Bihar: 'हमलोग NDA में हैं और मजबूती से...', नीतीश को महागठबंधन में आने के ऑफर वाले सवाल पर भड़के करीबी ललन सिंह
RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि लालू जी क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं यह उनसे पूछिए। यहां बोलने की आजादी सबको है।
- भारत
- 3 min read
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के सीएम नीतीश को लेकर दिए बयान से राज्य की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। सवाल ये भी उठने लगा है कि क्या नीतीश विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलने वाले हैं? जिस तरह RJD सुप्रीमो ने उनके स्वागत की बात कही है उससे यह प्रतीत हो रहा है कि अंदरखाने कुछ तो खिचड़ी पक रही है। हालांकि, JDU और बीजेपी के तरह से लगातार ये सफाई है रहा है कि NDA मजबूती से एक साथ है। अब लालू यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की प्रतिक्रिया आई है।
दरअसल, लालू यादव ने नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए कहा कि 'उनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं। नीतीश कुमार को भी खोलकर रखने चाहिए। वह साथ आएंगे तो उन्हें ले लेंगे। नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता है... भाग जाते हैं। फिर आएंगे तो रख लेंगे। माफ कर देंगे। माफ करना ही हमारा फर्ज है।' अब उनके इस बयान पर JDU की तरफ से पलटवार किया गया है।
बोलने की आजादी सबको है-ललन सिंह
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से सवाल किया तो जवाब में उन्होंने कहा, लालू जी क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं यह उनसे पूछिए। हम लोग NDA में मजबूती से हैं। सबको बोलने की आजादी है, कुछ न कुछ बोलते रहते हैं..."
लालू नीतीश जी की नस-नस से वाकिफ हैं-सम्राट चौधरी
वहीं, आरजेडी चीफ के ऑफर पर BJP ने भी प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि वह डरे हुए हैं इसलिए ऐसा कह रहे हैं। 'नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है। डरी हुई पार्टी (RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे...।'
नीतीश को लेकर RJD में कन्फ्यूजन
बता दें कि एक तरफ लालू यादव सीएम नीतीश को खुला ऑफर दे रहे हैं तो दूसरी तरह लालू के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि नए साल पर नीतीश चाचा की विदाई तय है। RJD नेता नए साल में नई सरकार बनाने का दावा भी कर चुके हैं। तेजस्वी ने तो यहां तक कह दिया था कि साल 2025 नीतीश की विदाई तय है। मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आरजेडी में नीतीश की वापसी को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति चल रही है। बाप और बेटे के बयान में ही विरोधाभास नजर आ रहा है।
अपडेटेड 17:52 IST, January 2nd 2025