Published 18:12 IST, November 9th 2024
VIDEO: हवाई फायर पर भी नहीं रुकी भीड़ तो तान दी पिस्टल...दरोगा को जान बचानी पड़ी भारी!
पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में मैजिक गाड़ी से टक्कर के बाद तीन लोग घायल हो गए। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मैजिक के चालक की पिटाई कर दी।
- भारत
- 3 min read
प्रकाश सिंह
Bihar: पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में मैजिक गाड़ी से टक्कर के बाद तीन लोग घायल हो गए। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मैजिक के चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। मामले की जानकारी मिलने के बाद मैजिक चालक को बचाने के लिए डुमरियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को हिंसक ग्रामीणों ने घेर लिया और मारपीट पर उतारु हो गए।आत्मरक्षा के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी। एक राउंड हवाई फायरिंग की बात बतायी जा रही है। घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव के पास की है।
बंधक ड्राइवर को बचाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में एक तेज रफ्तार मैजिक के चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मैजिक गाड़ी को घेर लिया और ड्राइवर को बंधक बना लिया। ड्राइवर की पिटाई किए जाने की पुलिस जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम पहुंची। लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देख डायल 112 की टीम वहां से निकल गई और इसकी जानकारी डुमरियाघाट थाना को दी। उसके बाद गश्ती गाड़ी के साथ डायल 112 की टीम पहुंची। ग्रामीणों को भीड़ को दरोगा धर्मेंद्र कुमार समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ।
खुद की जान बचाने के लिए दरोगा को चलानी पड़ी गोली
इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया। जिसके बाद ड्राइवर पुलिस गाड़ी ले कर वहां से भागा लेकिन दारोगा धर्मेंद्र कुमार छुट गए। जिन्हें ग्रामीणों ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। खुद को हिंसक ग्रामीणों के भीड़ के घिरे देख दरोगा ने हवाई फायरिंग की। उसके बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए। तब दारोगा ने हिंसक लोगों के तरफ पिस्तौल तानकर गोली चलाने की बात कही, जिसके बाद हिंसक भीड़ तितर-बितर हुई। फिर पुलिस ने बंधक बने मैजिक ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उसे थाना पर लेकर आई।
घटना की जांच के लिए SIT का गठन
एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में गश्ती गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला किया है। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है और छापेमारी का निर्देश दिया गया है। अब स्थिति वहां सामान्य है और पुलिस टीम पर हमला करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Updated 18:12 IST, November 9th 2024