Published 18:10 IST, November 1st 2024

Bihar News: मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया, 2 जवान घायल

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर इलाके में ग्रामीणों ने शुक्रवार को कथित तौर पर एक उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
bihar police | Image: bihar police
Advertisement

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर इलाके में ग्रामीणों ने शुक्रवार को कथित तौर पर एक उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी किये गये एक बयान के मुताबिक पहाड़पुर थाने से पुलिस की एक टीम अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लिपनी गांव गई थी, जहां शम्भु प्रसाद एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बयान के अनुसार इस हमले में प्रशिक्षु पुलिस आरक्षी निरीक्षक सोनू कुमार एवं गृहरक्षक मुन्ना कुमार पासवान जख्मी हो गये।

Advertisement

7 नामजद एवं 10-15 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

बयान के मुताबिक इस संदर्भ में सात नामजद एवं 10-15 अज्ञात लोगों के विरूद्ध पहाड़पुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी अनिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक प्रक्रिया के तहत उसे जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

बयान के अनुसार पहाड़पुर थानाध्यक्ष का वेतन रोककर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। घायल पुलिसकर्मियों के बचाव में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजने में कथित रूप से शिथिलता बरतने को लेकर अरेराज अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अरेराज अनुमंडल पुलिस अधिकारी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

बयान के अनुसार सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 5000 रूपये की इनाम राशि की घोषणा की गयी है। बयान के मुताबिक उक्त कांड में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'हेमंत सोरेन को चैलेंज... मुझे धक्का मारो', हिमंता को आया JMM पर गुस्सा

18:10 IST, November 1st 2024