Download the all-new Republic app:

Published 16:24 IST, October 17th 2024

Bihar Hooch Tragedy: घर-घर में मौत, जो बचे अंधे हुए...बिहार में जहरीली शराब से करीब 30 मौतों से मातम

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा 30 के करीब पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मौतें सीवान जिले में हुई हैं।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
×

Share


undefined | Image: undefined

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा 30 के करीब पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मौतें सीवान जिले में हुई हैं। सीवान प्रशासन ने अबतक 25 लोगों के मौत की पुष्टि कर चुका है। लेकिन स्‍थानीय लोगों का कहना है कि यह आंकड़ा 30 से अधिक है। वहीं कई इलाकों में लोगों की हालत खराब है। जो बचे हैं उनके आंखों की रौशनी चली गई है। पीड़ित लोगों को सीवान, छपरा और पटना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सिवान के जिलाधिकारी (डीएम) मुकुल कुमार गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया, "बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे सूचना मिली कि मगहर और औरिया पंचायतों में कुछ लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई, जिसने इलाके के 12 और लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। उनमें से कुछ लोगों की अस्‍पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।

जहरीली शराब से मौत का तांडव

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीड़ितों ने कल रात जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद वे बीमार पड़ गए। अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था। डीएम ने कहा, "जिला प्रशासन ने घटना की तफ्तीश के लिए एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया है। बिहार के मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी घटना की जांच करने आ रही है।"

इस बीच, जिला प्रशासन ने घटना के बाद मगहर और औरिया पंचायतों के दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है। डीएम ने कहा, "स्थानीय थानों के अधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।" इसी तरह की एक और घटना में, बुधवार को सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हर घर में लाश

हालात ऐसे हैं कि गांव के हर घर में एक लाश है। हर तरफ मातम पसरा हुआ है। मुसहरी टोला में दो महिलाओं का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था और दो पुरुषों का शव उनके आवास पर अस्पताल से पहुंचा था, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

जो बचा वो अंधा हो गया

जहरीली शराब पीने के बाद जो लोग बच गए हैं उनके आंखों की रौशनी चली गई है। उनमें से एक नाम है पवन राम।  वो सीवान के बसंतपुर का रहने वाला है। पवन राम ने बताया कि वो अपने दोस्त अजय साह के साथ सीवान के बसंतपुर में ही शराब पीने गया था। पीड़ित पवन राम के मुताबिक उसने दो दिन पहले अपने दोस्त के साथ शराब पी थी।

लेकिन बुधवार से उसके आंखों की रोशनी अचानक चली गई। उसे अब कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। वो बुधवार को अपने ससुराल गोपालगंज के सिधवलिया में आ गया। शाम से ही उसके पूरे शरीर में दर्द होने लगा। बाद में धीरे धीरे उसके आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा और अब बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा है।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: रामगोपाल की हत्या करने वाले आरोपी सरफराज का एनकाउंटर

Updated 16:24 IST, October 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.