Published 15:19 IST, July 17th 2024
Bengaluru: किसान पिता को मॉल में फिल्म दिखाना चाहता था बेटा, धोती में एंट्री रोकी, देशभर में गुस्सा
बेंगलुरू में किसान का बेटा अपने पिता को फिल्म दिखाने जीटी मॉल लेकर आया था। मगर मॉल के सिक्यरिटी गार्ड्स ने उसके कपड़ों के कारण उसे अंदर नहीं जाने दिया।
- भारत
- 3 min read
क्या किसी मॉल में एंट्री के लिए ड्रेस कोड होता है? ये सवाल इसलिए है कि कर्नाटक के बेंगलुरू में एक मॉल में जो हुआ ये सोचने को मजूबर कर रहा है। दरअसल, मंगलवार की शाम को बेंगलुरू के मॉल में एक किसान को सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं मिल पाई क्योंकि वो धोती पहनकर आया था। अब यह मामला तूल पकड़ लिया है।
दरअसल, किसान का बेटा अपने पिता को फिल्म दिखाने जीटी मॉल लेकर आया था। मगर मॉल के सिक्यरिटी गार्ड्स ने उसके कपड़ों के कारण अंदर नहीं जाने दिया। गार्ड्स ने किसान से कहा कि मैनजमैंट किसी को धोती में मॉल के अंदर आने की इजाजत नहीं देता है और यदि वह मॉल के अंदर जाना चाहते हैं तो उन्हें पैंट शर्ट पहना होगा।
धोती पहने किसान को मॉल में नहीं मिली एंट्री
किसान का बेटा इस पूरी घटना को अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि गार्ड्स किसान को ये कह रहा है कि आप धोती पहनकर आए हो इसलिए मॉल के अदर नहीं जा सकते है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
शहजाद पूनावाला ने कर्नाटक सरकार पर उठाया सवाल
बेंगलुरु में धोती पहने किसान को मॉल में एंट्री नहीं मिलने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की उन्होंने कहा कि धोती भारत की संस्कृति की पहचान है। कांग्रेस एक तरफ कर्नाटका प्राइड की बात करते हैं दूसरी तरफ किसानों से राज्य में ऐसा व्यवहार हो रहा है।
कांग्रेस किसानों के साथ विश्वासघात किया
शहजाद पूनावाला अपने x पोस्ट में लिखा, कर्नाटक के सीएम धोती पहनते हैं! धोती हमारी शान है..क्या किसानों को मॉल में टक्सीडो पहनना चाहिए? कर्नाटक कांग्रेस ऐसा कैसे होने दे रही है? वे सबसे ज्यादा किसान विरोधी हैं! उन्होंने डीजल के दाम भी बढ़ा दिए और किसानों के साथ विश्वासघात किया। अब वे धोती पहनकर प्रवेश न देकर किसानों का अपमान कर रहे हैं। राहुल बाबा कहाँ हैं? क्या यही है किसानों के साथ न्याय?
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को कई किसान सड़कों पर उतर आए। किसान कर्नाटक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मॉल के मालिक के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। घटना की हर तरफ निंंदा हो रही है।
Updated 15:30 IST, July 17th 2024