पब्लिश्ड 21:10 IST, November 10th 2024
'बटोगे तो कटोगे' नारा की शादी में एंट्री, BJP कार्यकर्ता ने PM मोदी - CM योगी की फोटो भी छपवाई
अपने छोटे भाई की शादी में मेहमानों को बुलाने के लिए बीजेपी के इस कार्यकर्ता ने अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की गई भगवान राम की मूर्ति भी छपवाई है।
- भारत
- 3 min read
Bantoge to katoge Slogan on Wedding Card: हरियाणा विधानसभा चुनाव ( Haryana Assembly Election ) की एक रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) का एक नारा 'बंटोगे तो कटोगे' इन दिनों सियासी गलियारों में सिर चढ़कर बोल रहा है। अब महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में ये नारा दोनों राज्यों में गूंज रहा है। इतना ही नहीं आप सुनकर चौंक जाएंगे कि ये नारा सिर्फ सियासी बयानबाजियों में ही नहीं छाया है बल्कि अब तो ये शादी के कार्ड पर भी दिखाई देने लगा है। बीजेपी कार्यकर्ता सीएम योगी के इस नारे को शादी के कार्ड पर भी छपवा रहे हैं। इसके साथ ही शादी के कार्ड पर पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें भी लगी हैं।
गुजरात के भावनगर में एक बीजेपी कार्यकर्ता के भाई की शादी है। ये शादी 23 नवंबर को होगी। इस शादी में बुलाने के लिए लोगों के भेजे जाने वाले वेडिंग कार्ड पर इस बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नारा 'बंटोगे तो कटोगे' छपवा दिया है। इस नारे के साथ इस कार्यकर्ता ने सीएम योगी और पीएम मोदी की फोटो भी शादी के कार्ड पर छपवा दी है। भावनगर जिले की महुआ तहसील के वांगर गांव के कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को उसके छोटे भाई की शादी है।
गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ता ने शादी के कार्ड पर भगवान राम की मूर्ति की फोटो के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर, बटोगे तो कटोगे नारा भी लिखा
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ कार्ड
अपने छोटे भाई की शादी में मेहमानों को बुलाने के लिए बीजेपी के इस कार्यकर्ता ने अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की गई भगवान राम की मूर्ति भी छपवाई है। ये शादी का कार्ड पहले स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना और देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ की मीडिया में भी इसकी खबरें आनी शुरू हो गई हैं। जब बीजेपी कार्यकर्ता से इसके पीछे की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा लोगों को जागरुक करने के लिए और पीएम मोदी और सीएम योगी का संदेश जारी करने के लिए मैंने ऐसा किया।
कार्ड पर नारा छपवाने का सिर्फ एक उद्देश्य, एकजुट हों जाएं हिन्दू
बीजेपी कार्यकर्ता ने इस शादी के कार्ड को विशेष तौर से छपवाया है। इस शादी के कार्ड में भारत में स्वच्छता अभियान और बाजारों से स्वदेशी अपनाने की भी अपील की गई है। उन्होंने आगे बताया कि सीएम योगी के इस नारे का सिर्फ एक ही उद्देश्य है वो है हिन्दू वोटरों को एकजुट करना। गौरतलब हो कि सीएम योगी के इस नारे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से पलट कर रख दिया था। ये बात पूरे देश ने देखी, वहीं सीएम योगी के इस नारे के बाद आए हरियाणा चुनाव परिणाम को लेकर विपक्ष में खलबली मच गई है। विपक्ष बीजेपी के इस नारे के खिलाफ अब तक कोई काट नहीं ढूंढ पाया है।
अपडेटेड 11:02 IST, November 11th 2024