Published 13:02 IST, September 12th 2024
Bank Holidays: फौरन निपटा लें सारे काम, इन जगह लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें अपनी ब्रांच
Bank Holidays: अगर आपको बैंक से कुछ काम है तो अभी निपटा लें। त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और कुछ राज्यों में लगातार छह दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं।
Bank Holidays: अगर आपको बैंक से कुछ काम है तो अभी निपटा लें। त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और कुछ राज्यों में लगातार छह दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ये बैंक हॉलिडे कल यानि 13 सितंबर से शुरू हो रहे हैं जो 18 सितंबर तक रहेंगे। ऐसे में बैंक का चक्कर लगाने से पहले चेक कर लें कि कई आपकी ब्रांच भी तो उस दिन बंद नहीं रहने वाली।
आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग फेस्टिवल मनाए जाने वाले हैं। इसके चलते अलग-अलग राज्यों की ब्रांच में बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि आज ही फौरन अपने सारे काम निपटा लें।
लगातार छह दिन बंद रहेंगे बैंक?
आपको बता दें कि इस महीने सितंबर में कम से कम 15 दिनों के लिए सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहने वाले हैं। इस लिस्ट में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल रहेगा। शुरुआत होती है कल से क्योंकि 13 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी है जिसकी वजह से राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे। फिर अगले दो दिन वीकेंड यानि शनिवार और रविवार के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं।
फिर अगले तीन दिन सिक्किम और केरल जैसे राज्यों के लिए अहम होने वाले हैं। दरअसल, 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद है जिसकी वजह से पूरे देशभर में बैंक नहीं खुलेंगे। फिर अगले दिन यानि 17 सितंबर को सिक्किम में इंद्र जात्रा त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 18 सितंबर को श्री नारायण गुरु जयंती है और इसकी वजह से केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी। देशभर में फैले मलयाली समुदाय के लोग श्री नारायण गुरु जयंती मनाते हैं।
देख लें बैंक हॉलिडे की लिस्ट
- 13 सितंबर- रामदेव जयंती/तेजा दशमी (राजस्थान)
- 14 सितंबर- दूसरा शनिवार/ओणम (पूरा भारत, केरल)
- 15 सितंबर- रविवार/तिरुवोनम (पूरा भारत, केरल)
- 16 सितंबर- ईद-ए-मिलाद (पूरा भारत)
- 17 सितंबर- इंद्र जात्रा (सिक्किम)
- 18 सितंबर- श्री नारायण गुरु जयंती (केरल)
Updated 13:02 IST, September 12th 2024