Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:41 IST, January 11th 2025

IMD की 150वीं वर्षगांठ से जुड़े समारोह में शामिल होने से बांग्लादेश का इनकार

IMD's 150th anniversary: बांग्लादेश ने भारत मौसम विज्ञान विभाग की 150वीं वर्षगांठ से जुड़े समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग | Image: Facebook

IMD's 150th anniversary: बांग्लादेश के अधिकारियों ने सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्रा करने पर लगीं पाबंदियों का हवाला देते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की 150वीं वर्षगांठ से जुड़े समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने शुक्रवार को एक महीने पहले आईएमडी से निमंत्रण मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, 'भारत मौसम विभाग ने हमें अपनी 150वीं वर्षगांठ से जुड़े समारोह में आमंत्रित किया है। हमारे उनके साथ अच्छे संबंध हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहेगा।'

इस्लाम ने ‘बीडीन्यूज 24’ से कहा, 'हालांकि, हम इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं क्योंकि सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्राओं को सीमित करना एक दायित्व है।'

उन्होंने दोनों देशों के मौसम विभागों के बीच नियमित संपर्क पर जोर दिया और भारतीय मौसम विज्ञानियों के साथ एक अलग बैठक के लिए 20 दिसंबर 2024 की अपनी हालिया भारत यात्रा का उल्लेख किया।

आईएमडी ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमा, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव समेत कई पड़ोसी देशों और मध्य एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को आमंत्रित किया है।

आईएमडी के एक शीर्ष अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'हमने उन सभी देशों से इस महोत्सव में शामिल होने को कहा है जो आईएमडी की शुरुआत के समय (150 साल पहले) भारत का हिस्सा थे। पाकिस्तान पहले ही इस आयोजन में शामिल होने के लिए सहमत हो गया है, लेकिन बांग्लादेश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।'

ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान 1875 में स्थापित, आईएमडी की स्थापना विनाशकारी मौसम संबंधी घटनाओं के बाद की गई थी, जिसमें 1864 में कोलकाता में आए चक्रवात और उसके बाद 1866 व 1871 में मानसून से संबंधित आपदाएं शामिल थीं।

शुरुआत में आईएमडी का मुख्यालय कोलकाता में था। 1905 में यह शिमला, 1928 में पुणे और अंततः 1944 में दिल्ली स्थानांतरित हुआ। विभाग आधिकारिक तौर पर 15 जनवरी, 2025 को 150वीं वर्षगांठ मनाएगा।

ये भी पढ़ें: Pigmentation: स्किन पिगमेंटेशन को कम करेंगे ये घरेलू उपाय, सोने जैसी चमकेगी स्किन!

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 12:41 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: