Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:36 IST, September 1st 2024

शिकार की तलाश में टापू पर घात लगाए बैठे हैं बहराइच के दो आदमखोर भेड़िए,ड्रोन में कैद हुई तस्वीर

बहराइच में दो बचे हुए भेड़िए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है। ड्रोन में दो भेड़ियों को एक टापू पर देखा गया है।

Reported by: Rupam Kumari
बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया | Image: Pixabay

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है। इलाके के लोगों की हर एक रात दहशत में कट रही है। लोग झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे हैं। भेड़ियों के हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। भेड़िए ने सबसे ज्यादा बच्चों को अपना शिकार बनाया है। वहीं, पुलिस भी आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए दिन-रात ऑपरेशन चला रही है।

बहराइच में 6 में से 4 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। दो बच्चे हुए भेड़िए को पकड़ने के लिए युद्धस्तर पर ऑपरेशन जारी है। यूपी के बहराइच और आसपास के 30 गांवों में भेड़िए का आतंक देखने को मिला है। बचे हुए दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन से भी भेड़िए को खोजा रहा है। वहीं, ड्रोन में एक टापू पर दो भेड़ियों को देखा गया है। इसके बाद पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ड्रोन में कैद हुई भेड़िए की तस्वीर

बहराइच डिवीजन के वन CO अभिषेक सिंह ने बताया कि DFO के नेतृत्व में हमारी पूरी टीम यहां आई है। ड्रोन के माध्यम से टापू पर भेड़िए को देखा गया है। वहीं पर ऑपरेशन चलाया जाएगा। दोनों भेड़ियों को वहीं ट्रेस किया गया है। उम्मीद है कि आज से कल तक भेड़िये को पकड़ लिया जाएगा।

भेड़िए ने फिर बनाया बच्चे को शिकार

इससे पहले शनिवार को कुलैला गांव के पास बचे दोनों भेड़ियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। किसी बच्ची की नजर भेड़िए पर पड़ी थी। इसके बाद वन विभाग की ने जाल बिछाकर भेड़िए को पकड़ने की कोशिश की मगर वो बच निकला। अब उसके हमले की भी खबर आ रही है। भेड़िए ने बच्चे को अपना शिकार बनाया है।

6 में से 4 भेड़िया पकड़ा गया

वन विभाग की टीम ने 6 में से 4 भेड़ियों को पकड़ लिया है। दो की तलाश की जा रही है। बहराइच में इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई है। अब इन आदमखोरों ने अपना दायरा जिले के अन्य क्षेत्रों तक बढ़ा लिया है।

यह भी पढ़ें: काल बन मंडरा रहा खून का प्यासा भेड़िया, बहराइच के बाद अब सीतापुर में आदमखोर ने महिला को बनाया निवाला
 

अपडेटेड 10:49 IST, September 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: