Published 12:49 IST, October 13th 2024
जय श्रीराम, बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण...वायरल पोस्ट में सनसनीखेज दावा, सलमान-दाऊद का भी जिक्र
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक पोस्ट डाला गया है जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली गई है।
Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक पोस्ट डाला गया है जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। हालांकि इस वायरल पोस्ट की सच्चाई को लेकर रिपब्लिक भारत कोई दावा नहीं करता है।
आपको बता दें कि शनिवार, 13 अक्टूबर को देर रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई के बांद्रा इलाके में 3 शूटर्स ने सिद्दीकी पर गोलियों को बरसात कर दी। इसके बाद लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दो आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं,
पोस्ट में लिखी गई हैं ये बातें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुभु लोनकर महाराष्ट्र नाम के यूजर ने ये पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, ''ओम, जय श्री राम जय भारत... जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था जो। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया है। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हैं ये एक समय पर दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था।''
सलमान-दाऊद का भी जिक्र
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इस पोस्ट में आगे लिखा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी के मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.... हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मारेगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदां नू। ये बताना जरूरी है कि ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल रहे पोस्ट के आधार पर लिखी गई है और रिपब्लिक भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन 10! लॉरेंस की 'लाल डायरी' में इन लोगों के नाम
Updated 13:44 IST, October 13th 2024