पब्लिश्ड 18:27 IST, August 6th 2024
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से चिंतित बाबा रामदेव, कहा- इस्लामिक कट्टरवाद दुनिया के लिए खतरा...
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि अगर भारत की विकसित राष्ट्र बनना है तो सभी को मिलकर एक साथ देश के लिए काम करना होगा।
- भारत
- 3 min read
Baba Ramdev on Bangladesh Protest: बांग्लादेश में मचे हिंसक घमासान पर अब योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया आई है। बाबा रामदेव ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं। यहां तक कि मंदिरों में छिपे लोगों पर और मंदिरों पर भी इस्लामिक कट्टरवादी हमले कर रहे हैं। यह बहुत ही चिंता का विषय है। उत्तराखंड के हरिद्वार में मीडिया से बातचीत करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा, जिस तरह से पूरी दुनिया इस्लामिक कट्टरवाद बढ़ रहा है वह बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने अपने देश की विपक्षी पार्टियों को बांग्लादेश में हिंसा के मुद्दे पर एकजुट होने पर तारीफ की और कहा कि जिस तरह से आज देश की सभी विपक्षी पार्टियां सरकार के साथ एकजुट होकर आईं हैं वो बहुत ही सराहनीय है।
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि अगर भारत की विकसित राष्ट्र बनना है तो सभी को मिलकर एक साथ देश के लिए काम करना होगा। योगगुरू ने आगे कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। ये गलत है वहां पर व्यापार करने वाले, छात्र या फिर मंदिरों में किसी भी तरह की क्रूरता या अत्याचार नहीं होने चाहिए। इसके लिए भी देश के एकजुट होना पड़ेगा ताकि वहां रहने वाले भारतीयों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकें। जिस तरह से बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत में सत्ता और विपक्ष एक साथ आए हैं मुझे ये देखकर काफी खुशी हो रही है।
सत्ता और विपक्ष के एकजुट होने पर रामदेव ने जताई खुशी
रामदेव ने सत्ता और विपक्ष के एकजुट होने पर कहा कि अगर हम ऐसे मुद्दों पर एकजुट नहीं होंगे तो दुनिया भर में फैल रहे इस्लामिक कट्टरपंथ के कदमों से भारत अछूता नहीं रह पाएगा। ये इस्लामिक कट्टरपंथ भारत के पड़ोसी देशों में दस्तक दे चुका है। अब ऐसे में अगर भारत इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ एकजुट होकर नहीं रहेगा तो ये स्थिति भारत के लिए खतरनाक हो सकती है। योगगुरू ने आगे कहा कि ऐसी एकता आने वाले समय में भी बनी रहनी चाहिए। जो लोग देश में जाति और धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं वो देश के लिए ठीक नहीं है।
4 अगस्त के बाद बढ़ीं अल्पसंख्यकों से क्रूरता
4 अगस्त के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार और क्रूरता की घटनाएं बढ़ गईं। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार (6 अगस्त) को राज्यसभा में बताया कि उन्होंने बताया बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और उनके व्यापार के अलावा मंदिरों पर भी हमले हो रहे हैं। इन हमलों को लेकर विदेश मंत्री ने चिंता जताई है। हालांकि उनका ये बयान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद आया है। शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आ गईं हैं। वहीं बांग्लादेश के ढाका और अन्य कई बड़े हिस्सों पर जोरदार हिंसा भड़क उठी है।
विदेश मंत्री ने बतायी बांग्लादेश हिंसा की सच्चाई?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे बताया कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा में पब्लिक बिल्डिंग्स, देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमलों के साथ यातायात के साधनों पर भी विद्रोहियों ने हमले शुरू कर दिए हैं। कहीं सड़कें काट दीं हैं तो कहीं ट्रेन की पटरियां उखाड़ दी हैं। पिछले पूरे महीने में बांग्लादेश में हिंसा जारी रही। एस जयशंकर ने इसे एक संवेदनशील मुद्दा बताया। जनवरी 2024 में चुनाव के बाद से ही बांग्लादेश की सियासत में काफी तनाव, मतभेद और तेजी से ध्रुवीकरण होता हुआ दिखाई दिया।
अपडेटेड 18:33 IST, August 6th 2024