Download the all-new Republic app:

Published 14:55 IST, September 27th 2024

त्योहार के मौसम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, चलेंगी 6,000 विशेष ट्रेन, पूरी डिटेल

त्योहारों का मौसम नजदीक आता देख भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के मौके पर एक करोड़ से अधिक यात्रियों की सुविधा के लिए 6,000 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Ashwini Vaishnav big announcement during the festival season 6000 special trains will run | Image: PTI

 त्योहारों का मौसम नजदीक आता देख भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के मौके पर एक करोड़ से अधिक यात्रियों की सुविधा के लिए 6,000 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां पत्रकारों को बताया कि त्योहारों के दौरान अत्यधिक भीड़ भाड़ को देखते हुए 108 ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य डिब्बा जोड़ने के अलावा 12,500 डिब्बे स्वीकृत किए गए हैं।

त्योहार के सीजन में चलेंगी 6,000 विशेष ट्रेन

विशेष तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जाने वाले कई रेल मार्गों पर दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के त्योहार के दौरान भारी भीड़ रहती है।

वैष्णव ने कहा कि इस साल के त्योहार के मौसम के लिए अब तक कुल 5,975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 4,429 थी। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पूजा के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी।’’ दुर्गा पूजा उत्सव नौ अक्टूबर से शुरू होगा, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी जबकि छठ पूजा इस साल सात और आठ नवंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें: कवर छोड़ विराट कोहली के पैर छूने पहुंचा ग्राउंड्समैन, फिर जो हुआ देख दिल हो जाएगा खुश; VIDEO वायरल

 

 

Updated 14:55 IST, September 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.