Published 11:41 IST, September 13th 2024
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर पत्नी सुनीता की सबसे पहली प्रतिक्रया, जानिए किसे दी बधाई
दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। केजरीवाल की रिहाई पर पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। केजरीवाल की रिहाई पर पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। सुनीता केजरीवाल ने पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आप परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई। हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की भी कामना करती हूं।"
उच्चतम न्यायालय ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को केजरीवाल को जमानत दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज कराए गए धनशोधन के एक अन्य मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन अभी जेल में हैं।
X पर सुनीता केजरीवाल ने लिखा- मजबूत बने रहने के लिए…
केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''आप परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई। हमारे अन्य नेताओं की भी जल्द रिहाई की कामना करती हूं।''
उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी। न्यायालय ने केजरीवाल को मामले के संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें- CM दफ्तर और फाइलों से दूर, विदेश दौरा भी नहीं कर पाएंगे... केजरीवाल को जमानत के साथ SC ने रखी शर्तें
Updated 12:40 IST, September 13th 2024