Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:46 IST, July 10th 2024

अरविंद केजरीवाल ने आबकारी घोटाले से मिली रिश्वत का सीधा इस्तेमाल किया: ईडी

ईडी ने कहा कि केजरीवाल पीएमएलए की धारा 4 के तहत धनशोधन के अपराध में अपनी भूमिका के लिए दंड पाने के हकदार हैं।

Arvind Kejriwal directly used bribe received from excise scam: ED | Image: File

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर अपने आरोपपत्र में दावा किया है कि उन्होंने गोवा के एक आलीशान होटल में ठहरकर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से प्राप्त कथित 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के एक हिस्से का सीधा इस्तेमाल किया।

ईडी ने यह भी कहा कि इस संदर्भ में उनकी सरकार द्वारा गठित मंत्रिसमूह ‘छलावा’ है।

एक विशेष धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) अदालत ने 17 मई को दाखिल अभियोजन शिकायत पर मंगलवार को संज्ञान लिया और जेल में बंद आम आदमी पार्टी के संयोजक को 12 जुलाई को पेश होने के लिए वारंट जारी किया।

ED ने चार्जशीट में केजरीवाल को बनाया आरोपी

मामले में दाखिल सातवें पूरक आरोपपत्र में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया गया है। केजरीवाल की भूमिका के बारे में, 209 पन्नों के आरोपपत्र में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आम आदमी पार्टी के नेताओं और अन्य के साथ मिलीभगत करते हुए दिल्ली आबकारी घोटाले के सरगना और मुख्य साजिशकर्ता हैं।’’

‘आप’ ने ईडी के आरोपपत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार उसके खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है और दिल्ली तथा पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

केजरीवाल ने अपराध से अर्जित इस धन का व्यक्तिगत रूप से सीधा इस्तेमाल किया- ED की चार्जशीट

एजेंसी ने दावा किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने ग्रांड हयात गोवा में अपने ठहरने और कार्यक्रम के लिए चनप्रीत सिंह (मामले में एक अन्य आरोपी) से भुगतान कराकर अपराध से अर्जित इस धन का व्यक्तिगत रूप से सीधा इस्तेमाल किया।’’

एजेंसी ने कहा, ‘‘आप ने 45 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित राशि के खर्च की जानकारी हिसाब में नहीं रखी और इस बारे में भारत निर्वाचन आयोग को नहीं बताया।’’

ईडी ने कहा कि केजरीवाल पीएमएलए की धारा 4 के तहत धनशोधन के अपराध में अपनी भूमिका के लिए दंड पाने के हकदार हैं।

केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान जानकारी छिपाई- ED

एजेंसी ने कहा कि उसने 21 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से 11 बार उनका बयान दर्ज किया है। उसने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने हिरासत में पूछताछ के दौरान टालमटोल वाले जवाब दिए और जानकारी छिपाई।

ईडी ने कहा कि उसने केजरीवाल द्वारा इस्तेमाल अनेक डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं लेकिन आप संयोजक ने इन उपकरणों को खोलने से इनकार कर दिया है और उनके इस इनकार को लिखित रूप में दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ के वीडियो फुटेज में दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: 'RE NEET की जरूरत नहीं', नीट पेपर लीक पर केंद्र सरकार का SC में हलफनामा

Updated 23:46 IST, July 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.