Download the all-new Republic app:

Published 13:43 IST, September 17th 2024

हैदराबाद मुक्ति दिवस पर अमित शाह ने दी बधाई, कहा- उनकी लड़ाई को हमेशा...

शाह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस पर पूर्ववर्ती हैदराबाद क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लड़ाई को हमेशा देशभक्ति की शानदार अभिव्यक्ति के रूप में उद्धृत किया जाएगा।

Follow: Google News Icon
×

Share


Amit Shah | Image: PTI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हैदराबाद मुक्ति दिवस पर पूर्ववर्ती हैदराबाद क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लड़ाई को हमेशा देशभक्ति की शानदार अभिव्यक्ति के रूप में उद्धृत किया जाएगा, जहां लोगों ने भारत के साथ विलय के लिए अत्याचारी निजाम के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था।

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा…

गौरतलब है कि 17 सितंबर, 1948 को निजाम शासन के अधीन तत्कालीन हैदराबाद राज्य का गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा शुरू की गई सैन्य कार्रवाई के बाद भारत संघ में विलय कर दिया गया था। शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हैदराबाद मुक्ति दिवस पर, मैं तत्कालीन हैदराबाद क्षेत्र के लोगों को बधाई देता हूं जिसमें तेलंगाना, कर्नाटक और मराठावाड़ा शामिल था। हैदराबाद मुक्ति संग्राम को हमेशा देशभक्ति की एक गौरवशाली अभिव्यक्ति के रूप में उद्धृत किया जाएगा, जहां लोगों ने अत्याचारी निजाम के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया और भारत के साथ जुड़ने के लिए अपार पीड़ा सहन की। इस आंदोलन के शहीदों को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।’’

मराठी भाषा में किए एक अन्य पोस्ट में शाह ने मराठावाड़ा मुक्ति दिवस पर महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र के लोगों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘आज हम मराठवाड़ा के लोगों के संघर्ष को याद करते हैं जिन्होंने निजामों और रजाकारों के अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी। देश की एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को नमन।’’

मराठावाड़ा के लोगों ने इस क्षेत्र का भारत संघ में विलय करने के लिए ‘रजाकारों’ के अत्याचारों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। निजी सेना ‘रजाकार’ ने अत्याचार किए थे और हैदराबाद में तत्कालीन निजाम शासन की रक्षा की थी। जब भारत को आजादी मिली तो रजाकारों ने हैदराबाद राज्य का भारत संघ में विलय का विरोध करते हुए या तो इसके पाकिस्तान में शामिल होने या मुस्लिम राज्य बनने का आह्वान किया था।

ये भी पढ़ें - सुषमा, शीला के बाद दिल्ली को फिर मिला महिला CM? आतिशी होंगी मुख्यमंत्री

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:43 IST, September 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.