Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:39 IST, September 4th 2024

Salman Khan Firing: सलमान के घर फायरिंग करने वालों को जान पर बन आई, जेल में D कंपनी से धमकी का दावा

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता को अब जेल के अंदर दाऊद इब्राहिम गैंग के सदस्यों से जान का खतरा लग रहा है।

Reported by: Rupam Kumari
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों को D कंपनी से खतरा | Image: PTI/ANI

Salman Khan residence firing case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित बंगले के बाहर अप्रैल में की गई फायरिंग के आरोपी जेल में बंद सागर पाल और विक्की गुप्ता को जान का खतरा लग रहा है। दोनों शूटर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। इनके वकील ने बताया है कि आरोपियों ने जान की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को एक आवेदन दिया है।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी  सागर पाल और विक्की गुप्ता को अब जेल के अंदर दाऊद इब्राहिम गैंग के सदस्यों से जान का खतरा लग रहा है। विक्की के भाई ने इसकी शिकायत एक लेटर लिखकर गृहमंत्रालय, डीजीपी और बिहार सरकार और जेल अधीक्षक से की है। दोनों आरोपियों ने भी सुरक्षा के लिए अधिकारियों को एक आवेदन दिया है।

सागर और विक्की को डी कंपनी से खतरा 

जेल में बंद आरोपी विक्की गुप्ता के वकील ने बताया, "विक्की गुप्ता और सागर पाल ने जान की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को एक आवेदन दिया है। उनका कहना है कि उनको डी कंपनी की तरफ से धमकी दी जा रही है। आरोपियों ने अपने परिजनों को इससे अवगत कराया है। आरोपियों का कहना है कि उनकी हत्या किसी गैंगस्टर से कराने की साजिश रची जा रही है, ऐसे में वो जेल सुरक्षित महसूस नहीं कर रहें हैं। उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

बीते 14 अप्रैल को हुई थी सलमान के घर पर फायरिंग

बता दें कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के आवास के बाहर गोली चलाई थी और फरार हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर गोलीबारी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी,इनमें विक्की गुप्ता और सागर पाल भी है।

जांच में मुंबई क्राइम ब्रांच को पता चला था कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की साजिश अक्टूबर 2023 में रची गई थी। साजिशकर्ताओं के कहने पर शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पनवेल में एक घर किराए पर भी लिया था। यहां पर इन्होंने एक बाइक ली थी।  कुछ दिन बाद दोनों शूटरों को पिस्तौल पहुंचाई गई थी। इन्होंने सलमान खान के अपार्टमेंट की रेकी की थी।

यह भी पढ़ें: हनी सिंह ने मेलबर्न पहुंचकर बहन को दिया सरप्राइज, शेयर की तस्वीर

अपडेटेड 14:39 IST, September 4th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: