Download the all-new Republic app:

Published 13:34 IST, September 13th 2024

सच्चाई की जीत...केजरीवाल को मिली जमानत तो AAP बोली- अब हरियाणा चुनाव में मजबूत होगी पार्टी

पार्टी की तरफ से लिखा गया सुप्रीम कोर्ट ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दी है। यह हम सभी के लिए बेहद ख़ुशी का पल है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


supreme court judgement , kejriwal bail | Image: ANI/PTI

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति ‘‘घोटाले’’ से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में जमानत मिलने पर उच्चतम न्यायालय का आभार जताया और इसे ‘‘सच्चाई की जीत’’ करार दिया।

आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल जाने से अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। केजरीवाल को आबकारी नीति से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के धनशोधन मामले में उच्चतम न्यायालय से पहले ही अंतरिम जमानत मिल चुकी है।

X पर लिखा- सत्यमेव जयते

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आप ने लिखा, ‘‘सत्यमेव जयते।’’ हरियाणा में चुनाव की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी के लिए तिहाड़ जेल से केजरीवाल की रिहाई पार्टी को मजबूत करने में मददगार साबित होगी।

पार्टी की तरफ से लिखा गया सुप्रीम कोर्ट ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दी है। यह हम सभी के लिए बेहद ख़ुशी का पल है।  सुप्रीम कोर्ट का यह फ़ैसला BJP के मुंह पर कड़ा तमाचा है। कोर्ट ने साफ़ कहा है कि केंद्र ने जांच एजेंसियों को तोता बनाकर रखा हुआ है। कोर्ट के इस फ़ैसले ने संदेश दिया है कि इस देश में किसी तानाशाह की नहीं बल्कि संविधान की चलेगी और अगर कोई तानाशाही चलाएगा तो देश का संविधान आम आदमी की रक्षा करेगा।

सिसोदिया ने भी बताया सत्य की जीत

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आबकारी नीति से संबंधित ईडी और सीबीआई के मामलों में हाल में जमानत मिली है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुन: सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब आंबेडकर की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।’’

पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने इस फैसले पर शीर्ष अदालत का आभार जताया। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘सत्यमेव जयते। सच को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।’’ आप के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने भी केजरीवाल की रिहाई का स्वागत किया और कहा, ‘‘वह जनता की सेवा में खुद को समर्पित करते रहेंगे।’’

सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘खुशी है कि हमारे प्रिय नेता अरविंद केजरवाल को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल गई है। इससे निश्चित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा और हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अभियान को गति मिलेगी। वह लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करते रहेंगे।’’

इसे भी पढ़ें- YES YES...केजरीवाल को मिली जमानत तो झूम उठे सिसोदिया, पहले मिलाया हाथ फिर आतिशी को लगाया गले- VIDEO
 

Updated 16:09 IST, September 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.