Download the all-new Republic app:

Published 12:23 IST, August 31st 2024

Video: हवा में बिगड़ा हेलीकॉप्टर का बैलेंस, जमीन से टकराकर चकनाचूर; केदारनाथ में हादसा

Kedarnath: 24 मई को निजी हेलीकॉप्टर कुछ तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन स्थिति में केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर उतरा था। आज वो एयरलिफ्ट करते समय क्रैश हो गया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


केदारनाथ में एयरलिफ्ट किया गया हेलीकॉप्टर आसमान से गिरकर चकनाचूर हुआ। | Image: R Bharat

Uttarakhand News: केदारनाथ में शनिवार को एक खराब हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए ले जाते वक्त हादसा हो गया। एमआई-17 विमान से हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट करके ले जाया जा रहा था और इसी दौरान आसमान में बैलेंस बिगड़ने के बाद खराब हेलीकॉप्टर हवा में घूमते हुए जमीन पर आकर गिर गया। इससे हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वीडियो में देखा गया कि एक MI-17 से हेलीकॉप्टर को लटकाकर ले जाया जा रहा था। MI-17 ने जैसे ही उड़ान भरी, तभी बैलेंस बिगड़ गया और हवा में रस्सी टूटने के कारण हेलीकॉप्टर पहाड़ियों में जा गिरा। घटना के बाद की जो तस्वीरें सामने आईं, उसमें देखा गया कि हेलीकॉप्टर जमीन से टकराकर चकनाचूर हो गया था।

24 मई को खराबी के चलते हुए थी आपात लैंडिंग

अधिकारियों के मुताबिक, 24 मई को ये निजी हेलीकॉप्टर कुछ तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन स्थिति में केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर उतरा था। ये हेलीकॉप्टर पुणे की एक विमानन कंपनी का था। आपात लैडिंग के समय हेलीकॉप्टर में कैप्टन समेत 4 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद कैप्टन को चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी हेलीकॉप्टर को अब मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था।

अब मरम्मत के लिए ले जाते वक्त हादसा

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हेलीकॉप्टर को एमआई-17 विमान की मदद से मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी। जैसे ही हेलीकॉप्टर ने थोड़ी दूरी तय की, हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा।' अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत कार्य जारी है।

यह भी पढे़ं: 20 फीट नीचे रोड पर चल रहे टैंकर पर गिरा बेकाबू ट्रक, हुआ जोरदार धमाका

Updated 12:23 IST, August 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.