Published 07:46 IST, November 21st 2024
'झूठ की उम्र तब तक, जब तक सच का सामना नहीं होता', The Sabarmati Report देखने के बाद बोले CM मोहन
The Sabarmati Report: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद प्रतिक्रिया दी है।
Advertisement
Sabarmati Report: धीरज सरना के निर्देशन में बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है जिसे पिरोकर एक फिल्म की शक्ल दी गई है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है जिसमें वह गोधरा कांड के पीछे का सच उजागर करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 'द साबरमती रिपोर्ट' को हाल ही में मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया। इस बीच एमपी (MP) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yav) ने अपने मंत्रिमंडल के साथ यह फिल्म देखी।
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' खूब चर्चा में है। इसी कड़ी में यह फिल्म लोगों का ध्यान खींच रही है। बीते दिन यानि बुधवार, 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग रखी गई। सीएम मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों साथ फिल्म देखी। इस दौरान उनके साथ फिल्म के लीड कैरेक्टर विक्रांत मैसी और राशि खन्ना (Rashi Khanna) भी मौजूद रहे।
Advertisement
फिल्म देखने के बाद क्या बोले सीएम मोहन?
मोहन यादव ने फिल्म देखने के बाद इसे लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म में सच्चाई को बहुत साहस के साथ, बेबाकी से दिखाया गया है। झूठ की उम्र तब तक होती है, जब तक सच का सामना नहीं होता। आज भोपाल में मंत्रिमंडल के साथियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं फिल्म के मुख्य कलाकारों के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई।'
विक्रांत मैसी ने क्यों जाहिर की खुशी?
विक्रांत मैसी ने एमपी सरकार द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर खुशी जाहिर की। साथ ही बताया कि सीएम मोहन और उनकी कैबिनेट को यह फिल्म कैसी लगी।
Advertisement
फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाने वाले विक्रांत मैसी ने कहा, 'आज सभी ने फिल्म देखी और सभी को यह फिल्म पसंद आई है। मध्य प्रदेश की सरकार पहली राज्य सरकार है, जिसने 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री किया है। हम उनके आभारी हैं। जब कोई सरकार ऐसा निर्णय लेती है तो अधिकतर लोग फिल्म देख पाते हैं।'
फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।
Advertisement
गोधरा कांड पर आधारित है 'द साबरमती रिपोर्ट'
बता दें कि फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी 27 फरवरी, 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। जिसमें साबरमती के एक कोच को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था, जिसकी वजह से 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। फिल्म में दिखाया गया है कि उस वक्त मीडिया ने किस तरह के कदम उठाए थे और किस तरह से पूरी घटना को दिखाया गया था। खैर, विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' विवादों में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं।
फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं। जहां रिद्धि ने एक अंग्रेजी तो विक्रांत और राशी ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
Advertisement
07:25 IST, November 21st 2024