Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:03 IST, November 26th 2024

हमारा सर्वसमावेशी संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों, अधिकारों की अभिव्यक्ति: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की अभिव्यक्ति है।

सीएम योगी | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की अभिव्यक्ति है। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ दल पर तंज कसते हुए कहा कि संविधान का हर दिन तिरस्कार-अपमान हो रहा है, ऐसे में उत्सव मनाना हमारे सिद्धांतों के खिलाफ है। उत्सव ढोंग नहीं होना चाहिए!

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक नागरिक के मन में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व विश्वास को मजबूत करता हमारा सर्वसमावेशी, सर्व हितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की पवित्र अभिव्यक्ति है।’’

पोस्ट में योगी ने अपील की, ‘‘आइए, राष्ट्रहित और लोकहित के दृष्टिगत हम सभी अपने संविधान के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लें। जय हिंद!’’ सपा प्रमुख यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संविधान को मानना और उसके दिखाए रास्ते पर चलना ही सबसे बड़ा उत्सव है।’’ यादव ने कहा, ‘‘ये हर दिन सच्चे मन से निभाने वाला फर्ज है, कोई दिखावटी सालाना जलसा नहीं।’’

संविधान दिवस समारोह में शामिल नहींं हुई सपा

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘एक तरफ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) संविधान को ताक पर रखकर मनमानी करना चाहती है, तो दूसरी तरफ दिखावा करना चाहती है। भाजपा का ये राजनीतिक दोहरापन देश और देशवासियों के लिए घातक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संविधान के मान-सम्मान और उसे व्यवहार में लाने के संबंध में हालात बद से बदतर हो रहे हैं, संविधान का हर दिन तिरस्कार-अपमान हो रहा है, ऐसे में उत्सव मनाना हमारे सिद्धांतों के खिलाफ है। उत्सव ढोंग नहीं होना चाहिए!’’

कांग्रेस पार्टी की उप्र इकाई ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर कहा, ‘‘गुलामी की जंजीर से मुक्त होते देश को सुव्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए जिस संविधान का निर्माण किया गया, उसे निर्मित करने वाली ‘संविधान सभा’ के कुल 389 सदस्यों में 208 सदस्य कांग्रेस के थे।’’ कांग्रेस ने कहा, ‘‘बाबा साहब की अगुवाई में कांग्रेस सदस्यों के सहयोग से एक ऐसे विधान ग्रन्थ का निर्माण हुआ, जो सदियों देश को राह दिखाता रहेगा और हम सभी जिस पर हमेशा गर्व करते रहेंगे।’’

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह लोक भवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) में संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका के पाठन के लिए एक समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था।

यह भी पढ़ें: Big Breaking: धीरेंद्र शास्‍त्री पर हमला, मोबाइल फेंक कर मारा

Updated 14:03 IST, November 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.