Published 21:51 IST, September 1st 2024
ओडिशा में तेंदुए के शवों के साथ ओआईएसएफ जवान समेत 7 लोग गिरफ्तार
ओडिशा में भुवनेश्वर के बाहरी इलाके से वन्यजीवों के अंगों की तस्करी के गिरोह में कथित तौर पर शामिल ओआईएसएफ के एक जवान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ओडिशा में भुवनेश्वर के बाहरी इलाके से वन्यजीवों के अंगों की तस्करी के गिरोह में कथित तौर पर शामिल ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) के एक जवान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान तमाण्डो थाना क्षेत्र के बलियापाड़ा गांव से ये गिरफ्तारियां की गईं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक तेंदुए की खाल बरामद की गई। यह छापेमारी उस समय की गई जब इसे बेचने का सौदा किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक वन अधिकारी ने खरीदार बनकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी तेंदुए की खाल और शरीर के अन्य अंगों को 10 लाख रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Emergency पर रिलीज के 5 दिन पहले लगा ब्रेक, 6 सितंबर को नहीं होगी रिलीज
Updated 21:51 IST, September 1st 2024