पब्लिश्ड 15:47 IST, November 8th 2024
Grenade Attack: श्रीनगर ग्रेनेड अटैक में 3 आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तानी हैंडलर के इशारे पर किया हमला
श्रीनगर ग्रेनेड अटैक में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों ने अपने पाकिस्तानी हैंडलर के इशारे पर हमले को अंजाम दिया था।
- भारत
- 3 min read
Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर में रविवार को श्रीनगर के संडे बाजार के पास ग्रेनेड से हुए हमले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। श्रीनगर ग्रेनेड अटैक में तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपने पाकिस्तानी हैंडलर के इशारे पर हमले को अंजाम दिया था। तीनों आरोपी इखराजपुरा श्रीनगर के ही रहने वाले हैं।
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर में रविवार को आतंकवादियों ने भीड़-भाड़ वाले बाजार के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका था, जिससे 12 लोग घायल हो गए थे। इन घायलों में नाबालिक भी शामिल हैं। यह हमला पर्यटक स्वागत केंद्र (TRC) के पास स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र परिसर के पास हुआ, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। यह हमला पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के निकट स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र परिसर के पास हुआ, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। इस हमले को सुरक्षा बलों द्वारा श्रीनगर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराये जाने के एक दिन बाद अंजाम दिया गया था।
CRPF की बंकर थी निशाना
आतंकी टीआरसी के पास CRPF की बंकर को ग्रेनेड से निशाना बनाना चाहते थे। हालांकि, ग्रेनेड अपने टारगेट से चूक गया और सड़क किनारे गिरा। ये विस्फोट साप्ताहिक संडे बाजार के पास हुआ था, जहां हजारों लोग आते हैं। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।
इलाके की बढ़ाई गई सुरक्षा
ग्रेनेड हमले के एक दिन बाद सोमवार को इलाके की सुरक्षा को बढ़ाया गया था। आतंकवादियों ने शहर के बीच में भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार के पास हमले को अंजाम दिया था, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल था। पूरे शहर में खासकर सभी प्रवेश और निकास स्थानों पर चौकियां बनायी गई हैं। लोगों और वाहनों की तलाशी ली जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके अलावा साइबर निगरानी भी बढ़ाई गई है और उन हैंडल और पेज पर नजर रखी जा रही है जिन पर नियमित रूप से भारत विरोधी पोस्ट की जाती हैं।
अपडेटेड 17:05 IST, November 8th 2024