Published 08:09 IST, November 29th 2024
15 कंपनी PAC, ड्रोन की पैनी नजर, RAF तैनात...संभल में हिंसा के बाद जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा पैनी
Sambhal Security: संभल में शाही जामा मस्जिद में हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।
- भारत
- 2 min read
Sambhal Security: संभल में शाही जामा मस्जिद में हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पूरे मंडल को हाई अलर्ट पर रखा गया है और नमाज के दौरान शांति बनाए रखने के लिए 12 कंपनी PAC और अन्य बल तैनात किए गए हैं।
चंदौसी में 15 कंपनी PAC, एक कंपनी RAF और 2 कंपनी RAF को संभल जिले में तैनात किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए 70 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी भी लगाई है। साथ ही, CCTV और ड्रोन कैमरों से संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है। मस्जिद के बाहर नमाज पर प्रतिबंध लगाते हुए सिर्फ मस्जिद के अंदर नमाज की अनुमति दी गई है। जामा मस्जिद के पास दंगा निरोधी दस्ते और मेटल डिटेक्टरों की तैनाती की गई है।
सिर्फ मस्जिद परिसर के अंदर ही नमाज की इजाजत
संभल में धारा 163 लागू रहेगी यानी 4 से ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। संभल में इंटरनेट बंद रहेगा। जामा मस्जिद के बाहर नमाज नहीं होगी केवल मस्जिद परिसर के अंदर ही नमाज होगी। जामा मस्जिद के आस पास के लोगों को ही मस्जिद में नमाज की इजाजत दी जाएगी। मस्जिद के सभी दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे ताकि कोई भी शख्स हथियार अंदर ना लेकर जा सके।
जामा मस्जिद के पास दंगा निरोधी दस्ते की टीम भी तैनाती
दंगा निरोधी दस्ते की टीम जामा मस्जिद और कोर्ट के पास तैनात किया जाएगा। जामा मस्जिद के आसपास के घरों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। एहतियात बरतते हुए 50 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को पुलिस ने जुमे की नाम से पहले हिरासत में लिया।
संभल हिंसा में 4 लोगों की हुई थी मौत
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को हर किसी को परेशान कर दिया है। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई तो 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामले में सबूत के तौर पर दंगाई को वीडियो और ऑडियो भी सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस दंगाईयों पर एक्शन ले रही है। मामले में अबतक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
Updated 09:18 IST, November 29th 2024