Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:12 IST, December 26th 2024

ठाणे: जज की ओर चप्पल फेंकने और बंदूक लेकर घूमने के मामले में 11 पुलिसकर्मी निलंबित

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत में सुरक्षा में कथित चूक के दो मामलों में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कल्याण में 21 दिसंबर को एक व्यक्ति ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर जी वाघमारे की ओर अपनी चप्पल फेंक दी थी।

11 policemen suspended | Image: PTI/ Representational

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत में सुरक्षा में कथित चूक के दो मामलों में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कल्याण में 21 दिसंबर को एक व्यक्ति ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर जी वाघमारे की ओर अपनी चप्पल फेंक दी थी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति टेबल बदलने के उसके अनुरोध पर अदालत के रुख से परोक्ष तौर पर नाराज था।

चप्पल, न्यायाधीश के पास लकड़ी के एक मंच पर गिरी थी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल जेंडे ने बताया कि बाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक निजी सुरक्षा गार्ड सत्र अदालत परिसर में एक बंदूक लेकर घूमते हुए दिखा, जो कि निषिद्ध है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति और निजी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा पुलिस विभाग ने 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

11 पुलिसकर्मी निलंबित

अधिकारी ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी अदालत परिसर में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे। पुलिस उपायुक्त जेंडे ने संवाददाताओं को बताया, “एक अधिकारी सहित 11 पुलिसकर्मियों का निलंबन उचित है क्योंकि प्रथम दृष्टया सबूतों से इन घटनाओं के दौरान उनकी लापरवाही सामने आयी है।”

यह भी पढ़ें: CM Yogi और PM Modi के लिए कैसा रहेगा 2025?

 

Updated 20:12 IST, December 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.