Search icon
Download the all-new Republic app:
Pat Cummins

Published 21:42 IST, August 20th 2024

जिस खिलाड़ी ने भारत से छीना विश्व विजेता बनने का सपना, उस क्रिकेटर के घर आई गुड न्यूज!

आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने उसका विश्व विजेता बनने का सपना चकनाचूर कर दिया।

1/5: आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे पैट कमिंस के घर दोबारा से किलकारियां गूंजने वाली है। इसकी जानकारी पैट कमिंस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। / Image: Instagram

2/5: पैट कमिंस की वाइफ बेकी बोस्टन ने सोशल मीडिया पर इस खुशकबरी को फैंस के साथ शेयर किया। पैट कमिंस और बेकी की सगाई 2020 में हुई थी। दोनों ने अगस्त 2022 में शादी कर ली थी। / Image: Instagram

3/5: इस कपल का पहले से एक बेटा है, जिसका नाम एल्बी है। एल्बी का जन्‍म 8 अक्टूबर, 2021 को हुआ था। अब पैट कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। पैट कमिंस आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे। / Image: Instagram

4/5: बेकी और पैट कमिंस के साथ में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार हम अपनी खबर शेयर करके बहुत खुश हैं! हम तुमसे मिलने और हमारे जीवन में थोड़ा और पागलपन जोड़ने के लिए बहुत उत्साहित हैं बच्‍चा।' / Image: Instagram

5/5: इस साल के अंत में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की शुरुआत होगी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान पैट कमिंस ही संभालते नजर आएंगे। / Image: AP

Updated 21:42 IST, August 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.