पब्लिश्ड 07:11 IST, January 11th 2025
4 साल की हुई विराट-अनुष्का की लाडली, देखें वामिका की 5 दिल छू लेने वाली तस्वीरें
Happy Birthday Vamika: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका आज यानि 11 जनवरी, 2025 को 4 साल की हो गई हैं। वामिका का जन्म 11 जनवरी, 2021 को हुआ था।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/8:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका आज यानि 11 जनवरी, 2025 को 4 साल की हो गई हैं।
2/8:
वामिका का जन्म 11 जनवरी, 2021 को हुआ था। इन चार सालों में विराट-अनुष्का ने भले ही अभी तक बेटी का चेहरा दुनिया से छिपाए रखा, लेकिन दोनों ने कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की है।
3/8:
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इस मनमोहक तस्वीर के साथ अपनी बेटी वामिका को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया था। तस्वीर में देख सकते हैं कि कोहली अपनी लाडली को निहार रहे हैं।
/ Image: Anushka Sharma-Vamika4/8:
इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा को जमीन पर लेते हुए देखा जा सकता है जहां वो बेटी के साथ प्रकृति की सुंदरता का आनंद उठा रही हैं।
/ Image: instagram5/8:
वैसे तो विराट कोहली ज्यादातर समय भारतीय टीम के साथ बिताते हैं, लेकिन उन्हें जब भी मौका मिलता है वो अपने परिवार के साथ खुशियां बांटते हैं।
/ Image: Anushka Sharma-Vamika6/8:
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि वामिका अपनी मम्मी के साथ पार्क में खेल रही हैं। गुलाबी शर्ट और पैचिंग पैंट में वामिका बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।
/ Image: Instagram7/8:
इस तस्वीर में विराट कोहली अपने दोनों बच्चों (वामिका और अकाय) के साथ जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं। दोनों बच्चों का चेहरा दिल के इमोजी के साथ छिपा हुआ है।
/ Image: instagram8/8:
वामिका के बर्थडे से एक दिन पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन पहुंचे और वहां प्रेमानंद महाराज जी से आशीर्वाद लिया। अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से प्रेम भक्ति मांगी।
/ Image: Xअपडेटेड 07:11 IST, January 11th 2025