Published 13:05 IST, July 18th 2024
Smriti Mandhana: क्रिकेट की क्वीन मना रहीं 28वां जन्मदिन, जानें कौन है 'नेशनल क्रश' का बॉयफ्रेंड
Smriti Mandhana Birthday: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना आज यानि 18 जुलाई, 2024 को अपना 28वां जन्मदिन मना रही है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/6: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 18 जुलाई 2024 को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर क्रिकेट की क्वीन को उनके लाखों चाहने वाले ढेर सारे संदेश भेज रहे हैं। / Image: BCCI
2/6: स्मृति मंधाना को क्रिकेट की 'क्वीन' के साथ-साथ 'नेशनल क्रश' भी कहा जाता है। फैंस उनकी बल्लेबाजी के अलावा स्मृति की खूबसूरती के भी दीवाने हैं। / Image: x
3/6: स्मृति मंधाना की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहती है। कुछ दिनों पहले एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें स्टार क्रिकेटर एक खास शख्स के साथ जश्न मनाते दिखीं। / Image: RCB
4/6: सोशल मीडिया पर अफवाह है कि स्मृति मंधाना पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं। पराश म्यूजिक डायरेक्टर की दुनिया में नाम बना रहे हैं वहीं वो बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं / Image: x
5/6: जब स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू WPL 2024 में चैंपियन बनी थी तब मैदान पर स्मृति अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ ट्रॉफी लिए तस्वीर खिंचवाते दिखी थीं। / Image: x
6/6: रिपोर्ट के अनुसार स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। / Image: instagram
Updated 13:05 IST, July 18th 2024