पब्लिश्ड 12:21 IST, August 8th 2024
नीरज चोपड़ा को गोल्ड जीतने से कोई रोक सकता है क्या? जिनसे है टक्कर, देखें उनका रिकॉर्ड
Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर थ्रो फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/7: पेरिस ओलंपिक 2024 में आखिर वो वक्त आ ही गया जिसका भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा एक बार फिर ओलंपिक में धमाल मचाने को तैयार हैं। / Image: AP
2/7: नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में ही शानदार थ्रो कर बता दिया कि वो एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ आए हैं, नीरज ने 89.34 मीटर रॉकेट थ्रो फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। / Image: X/OlympicGames
3/7: क्वालिफिकेशन राउंड में भले ही नीरज चोपड़ा पहले नंबर पर रहे, लेकिन फाइनल में उनके सामने कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं। / Image: X.com
4/7: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एंडरसन पीटर्स का है। ग्रेनाडा के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी फाइनल में कमाल कर सकते हैं। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 88.63 मीटर का थ्रो फेंका था और नीरज के बाद दूसरे स्थान पर थे। / Image: ap
5/7: जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा के लिए चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। जैकब फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में शिखर पर हैं। / Image: Olympics.com
6/7: क्वालिफिकेशन में उन्होंने 85.63 मीटर का थ्रो फेंका और सातवें स्थान पर रहें, लेकिन फाइनल में वो इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि उनका पर्सनल बेस्ट थ्रो 90.88 है। / Image: Olympics.com
7/7: पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। अरशद ने 86.59 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में जगह बनाई है। उनका पर्सनल बेस्ट 90.18 है। / Image: X@WorldAthletics
अपडेटेड 12:21 IST, August 8th 2024