Download the all-new Republic app:
Ishan kishan set to comeback in team india as he prepares to play domestic cricket

Published 13:11 IST, August 13th 2024

गौतम गंभीर के राज में होगी इस स्टार खिलाड़ी की वापसी, BCCI से 'पंगा' लेना पड़ा था भारी!

टीम इंडिया से दूर होने के बाद ईशान किशन का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया गया। जय शाह ने साफ कहा कि टीम से बाहर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


1/7: श्रीलंका के खिलाफ वनडे में हार के बाद अब टीम इंडिया की नजर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज पर है। भारत-बांग्लादेश टेस्ट शृंखला का आगाज 19 सितंबर से होगा। / Image: AP

2/7: भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम के स्टार युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन कई महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। / Image: AP

3/7: पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। इसके बाद BCCI के सचिव जय शाह ने बड़ा बयान दिया था। / Image: ICC

4/7: टीम इंडिया से दूर होने के बाद ईशान किशन का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया गया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कहा कि टीम से बाहर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। / Image: AP

5/7: ईशान किशन ने बीसीसीआई की ये बात नहीं मानी और वो इंटरनेशनल के साथ-साथ रणजी ट्रॉफी से भी दूर रहे। झारखंड के खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में मैदान पर वापसी की। / Image: BCCI/X

6/7: अब ईशान किशन ने बीसीसीआई की शर्त मान ली है और वो घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। ईशान 15 अगस्त से शुरू हो रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी करेंगे। / Image: AP

7/7: इस साल भारत को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर ईशान डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा खेलते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है। / Image: AP

Updated 13:11 IST, August 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.